इजरायल के हमले में हिज्बुल्ला का वरिष्ठ कमांडर ढेर, दक्षिणी लेबनान में मारा गया हसन कार्की

Jerusalem: इजराइल रक्षा बल (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर पर हमला कर उसे मार गिराया है. यह जानकारी खुद IDF ने साझा की है. जारी बयान में कहा गया कि हिज्बुल्ला के दक्षिणी फ्रंट मुख्यालय के लॉजिस्टिक्स कमांडर अब्बास हसन कार्की की दक्षिणी लेबनान के नबातियेह क्षेत्र में हत्या कर दी गई. दावा किया गया है कि कार्की ने हाल के महीनों में हिज्बुल्ला की लड़ाकू क्षमताओं के पुनर्निर्माण के प्रयासों का नेतृत्व किया.

हथियारों के प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार था कार्की

IDF के अनुसार कार्की ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला की क्षमताओं के पुनर्निर्माण के प्रयासों का नेतृत्व किया और उन्हें आगे बढ़ाया. पिछले वर्ष लड़ाई के दौरान नष्ट हो चुके बुनियादी ढांचे को बहाल किया. अब्बास हसन कार्की संगठन की बल संरचना को पुनः स्थापित करने और दक्षिणी लेबनान में हथियारों के स्थानांतरण और भंडारण के प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार था.

दक्षिणी लेबनान में वाहन को निशाना बनाकर इजरायली हवाई हमला

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में सड़क पर एक वाहन को निशाना बनाकर इजरायली हवाई हमला किया गया, जिसमें अब्बास हसन कार्की की मौत हो गई. एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को पुष्टि की कि कार्की हिजबुल्लाह का अधिकारी था. हालांकि, उसने कोई और विवरण नहीं दिया. इससे पहले इसी साल 17 मई को इजरायली सेना ने लेबनान के मजरात जेमजेम क्षेत्र में हिजबुल्लाह के एक कमांडर को ढेर कर दिया था.

आतंकवादी ढांचे की पुनःस्थापना में सक्रिय था वरिष्ठ कमांडर

इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने बताया था कि एक हवाई हमले में हिज़बुल्लाह के शकीफ क्षेत्र का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया. यह कमांडर कथित रूप से क्षेत्र में हिज़बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे की पुनःस्थापना में सक्रिय रूप से शामिल था. इज़रायली सेना के अनुसार यह कार्रवाई की गई, जिसका लक्ष्य उन तत्वों को समाप्त करना था जो दक्षिण लेबनान में आतंकी गतिविधियों को दोबारा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बुनियादी ढांचे की पुनःस्थापना में संलिप्त था आतंकवादी

IDF ने अपने बयान में कहा था कि शकीफ क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ हिज़बुल्लाह कमांडर को मजरात जेमजेम में एक सटीक हमले में मार गिराया गया. यह कमांडर आतंकवादी बुनियादी ढांचे की पुनःस्थापना में संलिप्त था. इजरायली सेना के लिए यह एक बड़ी कामयाबी थी. इजरायल ने प्रण लिया है कि वह आतंकवाद के फन को फिर से नहीं उठने देगा.

इसे भी पढ़ें. छठ महापर्व आज से शुरू, PM Modi ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

 

Latest News

CM योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, PM मोदी 30 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन

Noida Airport: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा पहुंचे. सीएम ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों का निरीक्षण...

More Articles Like This

Exit mobile version