Igla’s Missile: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना को काफी मजबूती मिली है. सेना को हाल ही में रूसी मूल की इग्ला एस मिसाइलें मिली हैं, जो एक कम दूरी की वायु सुरक्षा प्रणाली है. कंधे पर रखकर वार करने वाली यह मिसाइल पल भर में ही दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना को ये मिसाइलें कुछ हफ्ते पहले ही मिली हैं, जिन्हें पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जा रहा है, जहां पाकिस्तान से खतरा बना हुआ है. इसके अलावा अभी भारत सरकार और 90 मिसाइलों को खरीदने की तैयारी कर रही है. हालांकि ये मिसाइलें भारत और रूस के बीच लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत वाले इस अनुबंध के तहत प्राप्त की गई है.
Igla मिसाइल सिस्टम का एडवांस वर्जन
Igla-S, पुराने Igla मिसाइल सिस्टम का एडवांस वर्जन है, जो 1990 के दशक से ही भारतीय सेना इस्तेमाल कर रही है. फिलहाल, सेना ने अपने पुराने मिसाइल स्टॉक को भी भारत की एक कंपनी के माध्यम से अपग्रेड और मरम्मत करवाया है.
लेजर बीम-राइडिंग VSHORADS सिस्टम हासिल करने की तैयारी
बता दें कि भारतीय सेना और वायुसेना दोनों पिछले कुछ वर्षों से आपातकालीन और फास्ट ट्रैक खरीद प्रक्रियाओं के जरिए अपने शस्त्रागार को मजबूत कर रहे हैं. ऐसे में ही नई Igla-S मिसाइलों की तैनाती के साथ ही सेना ने 48 नए लॉन्चर और 90 अतिरिक्त मिसाइलों की खरीद के लिए भी निविदा जारी कर दी है. इसके साथ ही अब सेना लेजर बीम-राइडिंग VSHORADS सिस्टम को भी जल्द ही हासिल करने की योजना बना रही है.