पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी रविवार को करेगी प्रदर्शन, अलर्ट मोड में प्रशासन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) ने रविवार को देशभर प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसके मद्देनजर सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार से अर्धसैनिक बलों की तैनाती को मंजूरी दी है.

बता दें कि फिलहाल में इमरान खान जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी पार्टी पीटीआई ने पिछले सप्ताह तीन मांगों को लेकर मार्च का आह्वान किया था. उनकी तीन मांगे- जेल में बंद पार्टी प्रमुख की रिहाई, 8 फरवरी के चुनावों के दौरान कथित ‘जनादेश की चोरी’ के खिलाफ कार्रवाई और संविधान के हाल के 26वें संशोधन को रद्द करके न्यायपालिका की बहाली आदि शामिल है.

एफसी के जवानों की होगी तैनाती

दरअसल, सरकार ने पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा चार और पांच के तहत शुक्रवार से इस्लामाबाद में पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जवानों की सही संख्या, उनकी तैनाती और वापसी की तिथि और क्षेत्र ‘संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श के दौरान किया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन हमारा मौलिक अधिकार

हालांकि इससे पहले इस्‍लामाबाद पुलिस ने 14 नवंबर को लिखे एक पत्र में रैली से पहले रेंजर्स और एफसी कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया था. वहीं, पीटीआई की सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन एक मौलिक अधिकार है. और इसे हमसे कोई छीन नहीं सकता है.

इसे भी पढें:-इस मामले में अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ दुनिया का पहला देश बना तुर्की, नौसेना को मिलेगी और मजबूती

Latest News

33 साल के करियर में पहले नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए शाहरुख खान, भावुक हुए सुपरस्टार कहा…

Badshah Shahrukh Khan : 33 साल के करियर में बॉलीवुड से बादशाह शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला...

More Articles Like This