PM Modi ने भारत को दी जीत की बधाई, तो तिलमिला उठे ख्वाजा आसिफ, गिनाने लगे युद्ध का स्कोर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है. वहीं, टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया है. लेकिन पीएम के पोस्ट से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तिलमिला उठे हैं.

पीएम मोदी के पोस्ट से लगी पाक को मिर्ची

पीएम मोदी की एक्स पोस्ट को लेकर ख्वाजा आसिफ ने लिखा, ”क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट करके, मोदी अपनी राजनीति बचाने के लिए उपमहाद्वीप में शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं. इस तरह शांति और सम्मान बहाल नहीं होता. पाकिस्तान-भारत युद्ध का स्कोर, 6/0 था. हम कुछ नहीं कह रहे, मोदी को भारत और दुनिया, दोनों में अपमानित किया गया है.”

भारत की खिताबी जीत पर क्या बोले पीएम

एशिया कप का खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने भारत को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ”खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है, भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को जीत की बधाई.”

टीम ने नहीं ली ट्रॉफी (IND vs PAK Asia Cup 2025)

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मुकाबला जीत लिया. बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के मुखिया पाकिस्तानी मूल के मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया और खिताब नहीं लिया. इसी वजह से पुरस्कार वितरण समारोह लगभग 1 घंटे बाद शुरू हुआ. भारतीय टीम का एशिया कप का खिताब मोहसिन नकवी से न लेना पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती थी जो उसे हार से भी अधिक दर्द देगी.

तिलक वर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025)

इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान को न जीत मिली.. न ही इज्‍जत.., टीम इंडिया ने नकवी को किया बेइज्‍जत, बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया जीत का जश्‍न

Latest News

पासी समाज हमेशा से देश की सेवा के प्रति रहा है समर्पित: डा. दिनेश शर्मा

UP News: कसमंडी कला, मलिहाबाद में धर्म रक्षक, राष्ट्र रक्षक कसमंडी के राजा रहे महाराजा कंसा पासी महोत्सव के...

More Articles Like This