नामीबिया के एयर फोर्स कमांडर ने IAF के उप प्रमुख से की वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Africa Military Relations: नामीबियाई वायुसेना के कमांडर एयर वाइस मार्शल टेओफिलस शैंडे ने सोमवार को भारतीय वायुसेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की. साथ ही प्रशिक्षण सहयोग, क्षमता विकास और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. वहीं, इससे पहले रविवार को एयर वाइस मार्शल टेओफिलस शैंडे ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारत के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए अमरजवानज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की.

भारत को एक भरोसेमंद मित्र मानता है नामीबिया

बता दें कि भारत और नामीबिया के बीच काफी लंबे समय से गहरे, मधुर और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. वहीं, नामीबिया के लोग और नेतृत्व भारत को एक भरोसेमंद और विश्वसनीय मित्र के रूप में देखते हैं. दरअसल, नामीबिया में भारतीय उच्चायोग के बयान के मुताबिक, उनके (नामीबिया) के मुक्ति संघर्ष के दौरान भारतीय समर्थन को नामीबिया के नेता गर्मजोशी से याद करते हैं.

भारतीय पर्यवेक्षक मिशन को किया गया अपग्रेड

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में भारत नामीबिया की स्वतंत्रता का सवाल उठाने वाले पहले देशों में से एक था. वहीं, नामीबिया की स्वतंत्रता के बाद, 21 मार्च 1990 को भारतीय पर्यवेक्षक मिशन को पूर्ण विकसित उच्चायोग में अपग्रेड किया गया था. इसके बाद नामीबिया ने मार्च 1994 में नई दिल्ली में एक पूर्ण विकसित निवासी मिशन खोला. इसके अलावा, भारत-नामीबिया विदेश कार्यालय परामर्श का चौथा दौर विंडहोक में साल 2022 में हुआ. इस दौरान दोनों देशों ने मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की.

इसे भी पढें:-रूस के हमले से दहला यूक्रेन! एक ही रात में पुतिन ने कीव पर दाग दिए 479 ड्रोन

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version