Rajnath Singh Australia Visit: बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करना इस दौरे का उद्देश्य है. रक्षा मंत्री 9 और 10 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. सिडनी किंग्सफोर्ड स्मिथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रक्षा मंत्री का स्वागत गोपाल बागले (भारत के हाई कमिश्नर) और वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने किया. यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के निमंत्रण पर हो रहा है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे होते रणनीतिक संबंधों के बीच खास अहमियत रखती है.
ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. इन बैठकों में रक्षा सहयोग बढ़ाने, समुद्री सुरक्षा मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के साथ मिलकर चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (क्वाड) के तहत एक मुक्त, खुला और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह सिडनी में एक बिजनेस राउंड टेबल की अध्यक्षता करेंगे
रक्षा मंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी)के पांच साल पूरे कर रहे हैं. दोनों देशों ने 2009 में ‘रणनीतिक साझेदारी’ की शुरुआत की थी, जिसे 2020 में ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाया गया. 2014 के बाद यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री का ऑस्ट्रेलिया की पहली यात्रा है. दौरे का सबसे अहम हिस्सा दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके अलावा राजनाथ सिंह सिडनी में एक बिजनेस राउंड टेबल की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें दोनों देशों के उद्योग जगत के नेता शामिल होंगे.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrived at Sydney Kingsford Smith International Airport, beginning his official visit to Australia to further strengthen defence and strategic cooperation between the two nations.
High Commissioner of India to Australia, Gopal Baglay… pic.twitter.com/l4NHYc5DlF
— ANI (@ANI) October 8, 2025
तीन महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना
इस दौरे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इनमें शामिल हैं. पहला- सूचना साझेदारी में सहयोग बढ़ाना, दूसरा- समुद्री क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना और तीसरा- संयुक्त गतिविधियों को प्रोत्साहन देना शामिल हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों लोकतांत्रिक मूल्य, संसदीय प्रणाली और कॉमनवेल्थ परंपरा को साझा करते हैं. इसके अलावा व्यापार, शिक्षा और पर्यटन ने भी इस साझेदारी को और मजबूत किया है. बड़ी संख्या में भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करते हैं और खेल-कूद के क्षेत्र में भी दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच नए और ठोस कदम उठाने का रास्ता खुलेगा, जिससे रक्षा साझेदारी और मजबूत होगी.