2027 तक भारत का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर 3 लाख करोड़ रुपए के पार जाने का अनुमान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने भारत की ब्रॉडकास्टिंग और मीडिया इंडस्ट्री में विकास के अगले चरण को गति देने के लिए बैलेंस्ड रेगुलेशन और इनोवेशन की आवश्यकता पर बल दिया है. फिक्की फ्रेम्स के 25वें संस्करण को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत के मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एम एंड ई) सेक्टर ने अर्थव्यवस्था में 2024 में 2.5 लाख करोड़ रुपए का योगदान दिया और 2027 तक इसके 3 लाख करोड़ रुपए के पार जाने का अनुमान है. अकेले टेलीविजन एंड ब्रॉडकास्टिंग सेगमेंट ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 करोड़ रुपए कमाए.

60 करोड़ से अधिक यूजर्स को दे रहे हैं सर्विस

उन्होंने इस सेक्टर के एनालॉग से डिजिटल और अब 4के ब्रॉडकास्टिंग में परिवर्तन पर भी प्रकाश डाला, जिसे स्मार्ट टीवी, 5जी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के विकास से बल मिला है, जो 60 करोड़ से अधिक यूजर्स को सर्विस दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस उछाल के बावजूद, 19 करोड़ टीवी घरों में लीनियर टेलीविजन अभी भी प्रमुख माध्यम बना हुआ है. लाहोटी ने कहा, ट्राई की अप्रोच इनोवेशन और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के माध्यम से व्यवस्थित विकास को सक्षम बनाना है, साथ ही उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शिता और छोटे प्लेयर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

ट्राई की सिफारिशों पर भी डाला प्रकाश

लाहोटी ने एफएम इकोसिस्टम को मजबूत करने और भारत के ऑडियो परिदृश्य को आधुनिक बनाने के लिए प्रमुख भारतीय शहरों में डिजिटल रेडियो प्रसारण शुरू करने के लिए ट्राई की सिफारिशों पर भी प्रकाश डाला. ट्राई ने पिछले सप्ताह डिजिटल प्रसारण नीति पर सिफारिशें जारी कीं, जो एनालॉग एफएम रेडियो चैनलों को उसी फ्रिक्वेंसी पर एक डिजिटल परत जोड़ने की अनुमति देती हैं.

डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

निजी रेडियो प्रसारकों के लिए प्रस्तावित डिजिटल रेडियो प्रसारण नीति में देश भर में एक समान तकनीकी मानक अपनाने और 13 शहरों में नई फ्रीक्वेंसीज़ की नीलामी की सिफारिश की गई है. इस पहल को भारत में एफएम रेडियो के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. लाहोटी ने अंत में प्रधानमंत्री के कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर से संचालित ऑरेंज इकोनॉमी के विजन को साकार करने के लिए उद्योग जगत के हितधारकों के साथ काम करने की ट्राई की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

Latest News

बलिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में निकली यात्रा

बलिया: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर...

More Articles Like This