भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों में नई उड़ान, फिलिप ग्रीन बोले- खेल, खनिज और रणनीति…

Must Read

India-Australia : आने वाले वर्षों में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ने वाले खेल, व्यापार, खनिज और रणनीतिक सहयोग पर जोर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच खेल, व्यापार, खनिज, सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग कई गुना बढ़ने वाला है. उन्‍होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया 2032 के ओलंपिक (ब्रिस्बेन) की मेजबानी करेगा. साथ ही ये भी उम्‍मीद जताई कि भारत भी 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा. ऐसे में दोनों देशों के बीच खेल क्षेत्र में बड़े सहयोग के अवसर हैं.

ऐसे में इस बात पर उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि खेल अब बड़ा बिजनेस है और ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है. साथ ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां अहमदाबाद में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स मेडिसिन और ट्रेनिंग में और बड़ी संभावनाएं हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि नए कार्यक्रमों के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी व कोच एक-दूसरे के देश में जाकर ट्रेनिंग ले सकेंगे, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान में.

भारत का दौरा करेंगे ऑस्ट्रेलियन विदेश मंत्री

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि ग्रीन ने भारत यात्रा को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पैनी वोंग से भी बातचीत की और उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पैनी वोंग और भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर दुनिया में सबसे ज्यादा एक-दूसरे से मिले मंत्री हैं, लगभग 26 बार. ऐसे में इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही खेल सहयोग को और गहरा करने की घोषणा की.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तेजी से बढ़ रहा काम

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लिथियम और कोबाल्ट जैसे महत्वपूर्ण खनिजों पर काम तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया के आधे से ज्यादा लिथियम का उत्पादन करता है. बता दें कि आज के समय में भारत इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा है और लिथियम का बड़ा उपभोक्ता बनेगा. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों ने 5 बड़े प्रोजेक्ट चुने हैं जिन पर भारतीय निजी कंपनियां निवेश या आपूर्ति समझौते कर सकती हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिका के साथ भी ऑस्ट्रेलिया ने नया क्रिटिकल मिनरल्स समझौता किया है.

जल्द ही क्वाड समिट आयोजित करेगा भारत

इतना ही नही बल्कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की भरोसमंद साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया. इस मामले को लेकर ग्रीन का कहना है कि दुनिया तेजी से बदल रही है और ऐसे समय में भारत-ऑस्ट्रेलिया की स्थिर और भरोसेमंद साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने ये भी कहा कि क्वाड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता का बड़ा माध्यम है. ऐसे में उनका कहना है कि भारत जल्द ही अगला क्वाड समिट आयोजित करेगा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज़ उसमें आने के लिए उत्सुक हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रतिद्वंद्विता

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध इतिहास के सबसे मजबूत दौर में हैं. उनका कहना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता अब एशेज से भी ज्यादा लोकप्रिय है. दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच खेलभावना बेहद अच्छी है. ऐसे में उन्‍होंने ये भी कहा कि खेल साझेदारी क्रिकेट से आगे बढ़कर ओलंपिक और पैरालंपिक जैसे बड़े आयोजनों तक पहुंच चुकी है.

इसे भी पढ़ें :- किसी काम का नहीं CPEC, जिसके लिए चीन से लिया लोन, अब वही ‘भूतिया रास्ता’ बना…

Latest News

J&K: LG मनोज सिन्हा का बड़ा ऐलान, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित 133 परिवारों को मिलेगा नया मकान

J&K: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को पुंछ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से...

More Articles Like This