भारत से बांग्लादेश को बड़ा झटका, लैंड पोर्ट से एक्सपोर्ट बंद, इन प्रोडक्ट पर लगा बैन..?

Delhi: भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. भारत सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय ने भारत- बांग्लादेश सीमा पर स्थित किसी भी लैंड पोर्ट से आयात को बैन कर दिया है. तत्काल प्रभाव से यह फैसले को लागू भी कर दिया गया है. पाकिस्तानी जमात समर्थित यूनुस की सरकार के आने के बाद से भारत के रिश्तों में तल्खी का दौर चल रहा है.

जूट या अन्य वस्त्र बास्ट रेशे से बने ब्लीच्ड आदि शामिल

जानकारी के मुताबिक, जूट या अन्य वस्त्र बास्ट रेशे से बने ब्लीच्ड और अनब्लीच्ड कपड़े सुतली डोरी, जूट की रस्सी, जूट के बोरे और थैले शामिल हैं. बांग्लादेश इसका निर्यात सिर्फ मुंबई स्थित न्हावा शेवा सीपोर्ट से कर सकेगा. इस फैसले के बाद बांग्लादेश समंदर के रास्ते अपने सामान को भारत भेजेगा, जो बेहद खर्चीला और समय लेने वाला साबित होगा.

बांग्लादेश ने भी लगाया था भारतीय निर्यात पर प्रतिबंध

भारत की ओर से लगाए नए प्रतिबंधों के जवाब में बांग्लादेश ने भी कार्रवाई की थी. उसने भारतीय निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. खास तौर पर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की लैंड पोर्ट के माध्यम से होने वाले निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. इसी वर्ष मई माह में भारत ने भी बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स के एक्सपोर्ट को लैंड पोर्ट के बजाय सिर्फ कोलकाता और न्हावा शेवा सीपोर्ट तक सीमित कर दिया था.

भारत का यह फैसला बांग्लादेश के लिए गए व्यापार बैन का ही एक जवाब

बांग्लादेश की 2400 किलोमीटर की लैंड बॉउंड्री है, जिसमें 92 % भारत के साथ और बाकी 8 % म्यांमार के साथ है. बांग्लादेश के बीच एक दर्जन से ज्यादा लैंड पोर्ट हैं. जिनसे दोनों देशों के साथ व्यापार होता रहा है. जानकारों की माने तो भारत का यह फैसला बांग्लादेश के लिए गए व्यापार बैन का ही एक जवाब है.

 

Latest News

कोर्ट का बड़ा बयान: लड़के भी लड़कियों की तरह यौन उत्पीड़न के प्रति संवेदनशील, नाबालिग से रेप के दोषी को 15 साल कैद

Male Sexual Exploitation: दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में नाबालिग लड़के से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति...

More Articles Like This

Exit mobile version