भारत ने चिली को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, एस जयशंकर बोले-और भी मजबूत होंगे हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Chile Relations: चिली गणराज्य अपना 215वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस खास मौके पर भारत ने भी चिली की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मैत्रीपूर्ण संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “विदेश मंत्री अल्बर्टो क्लावेरेन, चिली की सरकार और जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. हमारे देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध निरंतर प्रगाढ़ होते रहें.”

भारत और चिली रणनीतिक साझेदार

बता दें कि भारत और चिली रणनीतिक साझेदार और करीबी सहयोगी हैं. दोनों देश उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं. पिछले कुछ सालों में उच्च स्तरीय यात्राओं के आदान-प्रदान से द्विपक्षीय संबंध निरंतर रूप से मजबूत हुए हैं.

दोनों देशों ने पीटीए पर किया हस्‍ताक्षर

दोनों देशों के बीच जनवरी 2005 में आर्थिक सहयोग पर एक रूपरेखा समझौता हुआ था, जिसके बाद मार्च 2006 में अधिमान्य व्यापार समझौते (पीटीए) पर हस्ताक्षर किए गए. तभी से भारत और चिली के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध मजबूत बने हुए हैं और निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर हैं. इसके अलावा, सितंबर 2016 में एक विस्तारित पीटीए पर हस्ताक्षर किए गए, जो 16 मई 2017 से प्रभावी हुआ. वहीं, अप्रैल 2019 में दोनों देशों ने 2019-2021 के दौरान तीन दौर की वार्ता के साथ पीटीए के आगे विस्तार को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.

आर्थिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए उठाया कदम

भारत और चि‍ली के आर्थिक जुड़ाव को और मजबूत बनाने के लिए, दोनों पक्षों ने समझौते के प्रारूप के अंतर्गत स्थापित संयुक्त अध्ययन समूह के प्रस्तावों के अनुरूप अपने व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों की पूरी क्षमता का उपयोग करने, रोजगार को बढ़ावा देने, निवेश को बढ़ावा देने और सहयोग और निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए सीईपीए पर वार्तालाप करने की मंशा व्यक्त की. इसके बाद जेएसजी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया और 30 अप्रैल 2024 को उस पर हस्ताक्षर किए गए.

दोनो देशों ने व्यापार ढांचे को बढ़ाने के महत्व पर दिया बल

दोनों देशों के बीच इस साझा दृष्टिकोण की पुष्टि 1 से 5 अप्रैल तक चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट की भारत यात्रा के दौरान की गई. इस बीच दोनों नेताओं ने यह स्‍वीकार किया कि व्यापार और वाणिज्य ने द्विपक्षीय संबंधों के एक मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य किया. उन्होंने विकास के नए अवसरों को खोलने के लिए वर्तमान व्यापार ढांचे को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया.

इस भावना में, दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से सहमत संदर्भ शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर करने को स्वीकार किया और एक सीईपीए के लिए वार्ता का शुभारंभ करने का स्वागत किया, जिसका उद्देश्य गहन आर्थिक एकीकरण के लिए एक संतुलित, महत्वाकांक्षी, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता स्थापित करना है.

इसे भी पढें:-PM Modi birthday: पोप लियो XIV ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, अच्छे स्वास्थ्य की कामना

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ और सिंह समेत इन चार राशियों को मिल सकता है आकस्मिक लाभ, पढ़े राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 September 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version