‘हमारे किसी भी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं…?’ दिल्ली ब्लास्ट पर चीन के रिएक्शन से दुनिया हैरान!

New Delhi: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके से हुई जनहानि के बीच चीन का भी रिएक्शन सामने आया है, जिससे दुनिया हैरान है. इस दुखद घटना पर चीन ने भी मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया है. इससे पहले जापान, ईरान, अर्जेंटीना और ब्रिटेन सहित कई देशों ने भी दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त किया था और भारत के साथ एकजुटता दिखाई थी.

विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई, उनके प्रति गहरी संवेदना

बीजिंग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि हम इस घटना से स्तब्ध हैं. दिल्ली में हुए विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मृतकों के परिजनों को हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.

इस घटना पर भारत के साथ खड़ा है चीन

लिन जियान ने आगे बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार किसी भी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन इस घटना पर भारत के साथ खड़ा है और शांति व सुरक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं देता है. चीन का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भारत में हुए हादसों पर चीन देर तक चुप्पी साधे रखता है और कुछ दिन बाद अपनी प्रतिक्रिया देता है. लेकिन, हाल ही में अमेरिका के साथ अनबन व भारत के साथ संबंधों में सुधार के चलते चीन का यह बयान अहम माना जा रहा है.

संभवतः रखी गई थी विस्फोटक सामग्री

दिल्ली पुलिस के मुताबिक विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ, जिसमें संभवतः विस्फोटक सामग्री रखी गई थी. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कार में विस्फोट कैसे हुआ? क्या यह आतंकी साजिश थी या किसी तकनीकी खराबी से हुआ हादसा? फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने लाल किला और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है. जबकि, फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट के नमूने एकत्र कर जांच कर रहे हैं.

अब तक 12 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास के कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए. मौके पर पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार में दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी वोटिंग, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान

Latest News

Delhi Blast: कार चलाने वाले संदिग्ध डॉ. उमर की मां का होगा DNA टेस्ट, बुलाया गया पुलवामा

श्रीनगर: सोमवार की देर शाम दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट में इस्तेमाल कार चलाने के संदिग्ध व्यक्ति...

More Articles Like This

Exit mobile version