इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा शुभमन गिल का नाम, तोड़ सकते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज का 88 साल पुराना रिकॉर्ड

India-England : वर्तमान समय में भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान चौथे दिन का टेस्‍ट मैच खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. बता दें कि इस खेल में शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं. जानकारी के मुताबिक, भारत अब इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.

शुभमन गिल के पास बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका  

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन का स्कोर खड़ाकर 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की. इसको लेकर टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा. बता दें कि पवेलियन पहले 2 विकेट 0 रन पर ही लौट गए. इस दौरान भारत की दूसरी पारी में गिल और केएल ने मोर्चा मोर्चा संभाला. इसके साथ ही बता दें कि चौथे टेस्ट के आखिरी दिन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा समय तक क्रीज पर बिताने की होगी, ताकि इंग्लैंड को जीत से दूर किया जा सके. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के पास सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

इतिहास रचने की दहलीज पर गिल

जानकारी देते हुए बता दें कि मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से 4 मैचों की 8 पारियों में करीब 100 के औसत से अब तक 697 रन आ चुके हैं. अगर गिल अपने खाते 78 रन का और इजाफा कर देते हैं, तो इंग्‍लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. जो कि अभी यह कीर्तिमान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम पर है.

इंग्‍लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • 774 – सुनील गावस्कर, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971
  • 697* – शुभमन गिल, भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
  • 692 – विराट कोहली, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2014
  • 642 – दिलीप सरदेसाई, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971

इस टेस्‍ट सीरीज में शुभमन गिल की नजरें बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने पर भी टिकी हैं. बता दें कि इसके लिए उन्हें सिर्फ 114 रनों की दरकार है. ऐसे में अगर गिल मैनचेस्टर टेस्ट में आखिरी टेस्ट खत्म होने तक कुल 811 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडुने में कामयाब होंगे. इसके साथ ही  एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.

टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

  • डॉनब्रैडमैन – 810
  • ग्राहम गूच – 752
  • सुनील गावस्कर – 732
  • डेविड गॉवर- 732
  • गैरी सोबर्स – 722
  • डॉनब्रैडमैन –  715
  • ग्रीम स्मिथ – 714
  • ग्रेग चैपल – 702
  • शुभमन गिल – 697*

   इसे भी पढ़ें :- कंबोडिया-थाईलैंड के जंग में ट्रंप की एंट्री, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीजफायर को लेकर कही ये बात

Latest News

ट्रिपल मर्डर से दहला गाजीपुरः जल्लाद बेटे ने बेरहमी से किया मां-बाप और बहन का कत्ल

Triple Murder in Ghazipur: यूपी के गाजीपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक...

More Articles Like This

Exit mobile version