India-Pak Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी मिल रही है कि कंधार IC-814 हाईजैक के मास्टरमांइड रऊफ अजहर भारतीय सेना के हमले में मारा जा चुका है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर दोहराया था कि वो आतंकियों को घर में घुस कर मारेगा. रऊफ अजहर की मौत इसी का एक और उदाहरण हैं. ये पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर मारा है. इससे पहले भी भारतीय सेना उरी और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है.
परिवार के दस सदस्य पहले ही मारे गए
मालूम हो कि आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भारतीय हवाई हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे. कुछ खबरों में अजहर गंभीर रूप से घायल दिखाया गया था. लेकिन कल उसे आतंकियों के जनाजे में नमाज पढ़ाते देखा गया था. अब खबर सामने आई है कि उसकी मौत हो गई है. रऊफ अजहर की मौत आतंक पर बड़ी चौट मानी जा रही है, क्योंकि वह कंधार IC-814 हाईजैक सहित भारत पर हुए कई हमलों का जिम्मेदार था.
जारी है ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. इस हमले में लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद पाकिस्तान को और उसके आतंकी इरादों को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें :- Pakistan के साथ तनाव के बीच PM मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक