भारतीय मिसाइलों के खौफ से पाक नेवी…, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैटेलाइट तस्वीरों ने किया खुलासा

India-Pakistan : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इस दौरान इस ऑपरेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऐेसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्तानी नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने वॉरशिप छिपा दिए थे. उनका कहना है कि वे भारतीय मिसाइलों से काफी डर गए थे. इस दौरान उन्हें ईरान बॉर्डर के पास शरण लेनी पड़ी. बता दें कि यह खबर सैटेलाइट के माध्‍यम से सामने आई है.

अमेरिकी कंपनी ने जारी की एक फोटो

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की एक फोटो जारी की है. इस दौरान खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी नौसेना ने अपने युद्धपोत कराची के नौसैनिक गोदाम से हटा दिए थे. इसके साथ ही उन्हें व्यावसायिक टर्मिनलों पर शिफ्ट कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पाक नेवी ने वॉरशिप को ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह में शिफ्ट कर दिया था, जो कि ईरान बॉर्डर के करीब है.

भारत की कार्रवाई से खौफ में पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान के अधिकृत भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात ऑपरेशन के दौरान कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जानकारी देते हुए बता दें कि इस ऑपरेशन के बाद भी पाकि‍स्‍तानी सेना ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की,  भारतीय सेनाओं ने उनकी इस नापाक कोशिशों को असफल कर दिया. ऐसे में उनकी इस हरकत का करारा जवाब देते हुए भारत ने फिर जवाबी कार्रवाई की और इसी खौफ में पाकिस्तान ने नेवी के वॉरशिप को डरकर छिपा दिया.

पाकिस्‍तान को ईरान की सीमा पर लेनी पड़ी शरण

बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और उसने सीजफायर के लिए गुहार लगाई. इस मामले में सैटेलाइट तस्‍वीरों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की सैन्य तैयारी में भारी कमी थी. यह पाकिस्‍तान की हार को दर्शाता है,  कि उसे ईरान की सीमा के पास शरण लेनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद भी कई बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें :- इतिहास के सबसे घातक मानसूनी बारिश से जूझ रहा पाकिस्‍तान, अब तक 657 लोगों की मौत, हजारों घायल  

 

Latest News

04 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version