पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में भारत, FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल होगा पड़ोसी देश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत लगातार पाकिस्‍तान के खिलाफ एक्‍शन ले रहा है. ऐसे में ही भारत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल करने की बात कर सकता है. बता दें कि FATF एक वैश्विक संस्‍था है, जिसका काम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता पर नजर रखना है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ रहा है और वह काफी लंबे समय से आतंकियों के लिए फंडिंग करता रहा है और यही वजह है कि उसे कई बार ग्रे लिस्ट में डाला जा चुका है.

पहले भी इस लिस्‍ट में हो चुका है शामिल

बता दें कि पाकिस्तान को जून 2018 में एफएटीएफ ने टेरर फंडिंग के लिए ग्रे लिस्ट में डाला था, लेकिन अक्‍टूबर 2022 में इसे ग्रे लिस्ट से निकाल दिया गया था. वहीं इससे पहले साल 2008 में भी पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन फिर 2009 में हटा दिया गया था. वह 2012 और 2015 के दौरान भी ग्रे लिस्ट में रहा.

इसे भी पढें:-भारतीय प्रतिनिधि‍मंडल के रूस पहुंचने से पहले मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान

Latest News

‘रोजगार और शिक्षा के खुलेंगें रास्ते ’, भाषा विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण का बड़ा बयान

Pawan Kalyan : हैदराबाद के गाचचिबोवली में स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में राज्य भाषा विभाग में आंध्र प्रदेश के...

More Articles Like This