न ऑपरेशन सिंदूर खत्‍म हुआ और न ही हिंदुस्तान का बदला, पाकिस्‍तान के एक-एक हरकतों पर है भारत की नजर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pakistan war: पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ न तो भारत का ऑपरेशन सिंदूर खत्म हुआ है और ना ही हिंदुस्तान का बदला. पड़ोसी देश में बैठे आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो हर स्‍तर पर जाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

आतंकवाद के खिलाफ भारत की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों में पाकिस्‍तान की ओर ये दागे गए एक भी मिसाइल भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम को न भेद सकीं. भारत के इस एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पूरी दुनिया को चौका रखा है. ऐसे में सभी का सवाल एक ही है कि आखिर भारत ने अपने एयर डिफेंस को इतना मजबूत कैस कर लिया है.

चौबीसों घंटे काम कर रहे भारत के ये सेटेलाइट

बता दें कि भारत पाकिस्‍तान के बीच के इस तनावपूर्ण माहौल में एक और पक्ष बड़ी भूमिका निभा रहा है वो है भारत का इसरो. दरअसल, इम्फाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 10 उपग्रह रणनीतिक उद्देश्यों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

किसी से छिपी नहीं पड़ोसी देशों की हरकते

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की हरकते किसी से छिपी हुई नहीं है. ऐसे में हमें अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, तो हमें अपने उपग्रहों के माध्यम से सेवा करनी होगी. हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी. हमें पूरे उत्तरी भाग की लगातार निगरानी करनी होगी. उपग्रह और ड्रोन तकनीक के बिना हम इसे हासिल नहीं कर सकते.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया उचित, कहा- ‘जहां युद्ध हुआ है, वहां विनाश के अलावा कुछ नहीं मिलता…’

 

More Articles Like This

Exit mobile version