India UAE Deal: सऊदी अरब ने जहां पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता किया है, वहीं भारत भी मिडिल ईस्ट के संयुक्त अरब अमीरात के साथ बड़ा सौदा करने की तैयारी में है. इसके लेकर गुरुवार को भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ बैठक की.
दरअसल, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्रों में निवेश को लेकर बातचीत हो रही है. दोनों देश पहले से ही उर्जा और टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं. अब अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्र में निवेश से दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.
अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्र में काफी मजबूत है यूएई
संयुक्त अरब अमीरात मिडिल ईस्ट का एक अहम देश है और वो इजरायल के साथ अब्राहम समझौता में भी शामिल है. यूएई अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति में है. यूएई मिडिल ईस्ट का ऐसा पहला देश है, जिसके अंतरिक्ष को लेकर 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात मंगल मिशन पर भी काम कर रहा है.
इतना ही नहीं, दुबई का जबल अली पोर्ट अरब का सबसे बड़ा पोर्ट है. परशियन की खाड़ी से भी व्यापार करने में यूएई काफी मददगार साबित हो सकता है.
क्या है पाकिस्तान और सऊदी का डील ?
इस दौरान ये भी बता दें कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच गुरुवार को एक बड़ा रक्षा समझौता हुआ, जिसके तहत यदि कोई भी देश दोनों में से किसी एक पर भी कोई अटैक करता है, तो उसे दूसरे देश पर हमला माना जाएगा. इस सौदे से सऊदी को पाकिस्तान का परमाणु कवच मिल गया है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इसके बदले में सऊदी जमकर निवेश करेगा.
इसे भी पढें:-मिनटों में दुश्मन के ठिकाने होंगे ध्वस्त, इजरायल से भारत खरीदेगा और हेरॉन ड्रोन, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई थी ताकत