ब्रिटेन में पीएम मोदी के इस अंदाज पर फिदा हो गए कीर स्टार्मर, कहा- एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते है हम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India UK Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के बीच हाल ही में लंदन में द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया, जिसमें एक दिलचस्प और सहज क्षण देखने को मिला. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि ब्रिटि‍श प्रधानमंत्री उनके इस अंदाज पर फिदा हो गए.

दरअसल, जब संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों और नेताओं के जवाबों का अनुवाद किया जा रहा था, तब महिला अनुवादक कीर स्टार्मर की अंग्रेजी का हिंदी में अनुवाद करते वक्त अटक गई. इस दौरान पीएम मोदी ने सहज रूप से कहा कि “कोई बात नहीं, आप चिंता मत कीजिए…हम बीच-बीच में अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पीएम मोदी के टिप्‍पणी को सुनते ही कीर स्‍टार्मर उनके इस अंदाज के मुरीद हो गए.

भाषा की बाधा दोनों देशों के बीच संवाद में रूकावट नहीं

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं.” यह पल दोनों नेताओं के बीच अच्छे आपसी तालमेल और सहजता को दर्शाता है, जो उनके द्विपक्षीय संबंधों में विश्वास और सहयोग का संकेत भी देता है. उनका यह बयान दर्शाता है कि भाषा की बाधा दोनों नेताओं के बीच संवाद में कोई रुकावट नहीं बन रही है.

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

बता दे कि पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को नया बल मिलेगा. वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने स्‍पष्‍ट किया कि उनके बीच का संवाद न केवल औपचारिक है, बल्कि आपसी समझ और सम्मान पर आधारित भी है. यह घटना दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों की गहराई को उजागर करती है और यह संकेत देती है कि भारत और ब्रिटेन, भाषा और संस्कृति की विविधताओं के बावजूद समान लक्ष्यों की दिशा में मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढें:-बिहार ही नहीं अब पूरे देश में शुरू होगा SIR अभियान, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान

Latest News

इमरान खान से मिलने पहुंचे अफरीदी को सुरक्षा कर्मियों ने रोका, बोले-अब कंट्रोल करना मुश्किल होगा!

Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पहुंचे खैबर पख्तूनख्वा के CM सोहेल अफरीदी को सुरक्षा अधिकारियों...

More Articles Like This

Exit mobile version