अमेरिकी उपमंत्री जेफरी से मिले विदेश सचिव विक्रम मिसरी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-US Relation: भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिसरी यूएस दौरे पर हैं. उन्‍होंने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने दी है. विक्रम मिसरी का यह दौरा इसी वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के फॉलो-अप के तौर पर है. इस दौरे को बेहद खास माना जा रहा है.

महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिसरी ने केसलर से मुलाकात में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. दूतावास ने कहा कि ‘‘उन्होंने तकनीक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक व्यापार वार्ता के जल्द आयोजन पर भी चर्चा की.’’

यह भी जानें

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी किया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 27 से 29 मई तक वाशिंगटन की यात्रा पर रहेंगे. मंत्रालय ने कहा था कि यह यात्रा पीएम मोदी की फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा के बाद की एक अगली कड़ी है जब दोनों देशों ने ‘इंडिया-यूएस कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) नाम की एक नई साझेदारी की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें :- चौथी तिमाही में करीब 33% गिरा अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का मुनाफा, आय भी घटी

 

 

Latest News

Neeraj Samman Samaroh: महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की 7वीं पुण्यतिथि पर दिल्‍ली में दिग्गजों का समागम, CMD उपेन्‍द्र राय ने दीप प्रज्वलन कर किया...

Niraj Samman Samaroh 2025: महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की 7वीं पुण्यतिथि पर ‘निरंतर नीरज सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन किया...

More Articles Like This