टैरिफ टेंशन के बीच पीएम मोदी नही जाएंगे अमेरिका, उनकी जगह UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण

Must Read

India-US Tariff : आखिरकार इस महीने न्‍यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे. क्‍योंकि पीएम मोदी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जानकारी दते हुए बता दें पीएम मोदी ने फैसला तब लिया, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना लगाया है, इसी के बाद दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है.

इस सत्र करेगा शुरूआत करेंगा ब्राजील

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों का नाम शामिल था. बता दें कि UNGA के इस 80वें सत्र में उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसका पारंपरिक रूप से इस सत्र की शुरूआत ब्राजील करेगा, उसके बाद अमेरिका. जानकारी के अुनसार इस सत्र में पीएम मोदी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम भी शामिल था.

पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री करेंगे संबोधित  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर की सुबह भारत महासभा को संबोधित करेगा. इसके साथ ही इस सत्र में पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साल का सबसे व्यस्त कूटनीतिक सत्र माना जाने वाला यह उच्च-स्तरीय सत्र हर साल सितंबर में शुरू होता है. जो इसे महत्वपूर्ण बनाता है.

दोनों देशों के बीच तनाव

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस साल के फरवरी में पीएम मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरान इस बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले भाग पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी.

ट्रंप के फैसले को बताया गलत

लेकिन भारत पर रूसी तेल के खरीद को लेकर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस कदम को गलत और बिना सोच-समझ के लिया गया फैसला बताया. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.

 इसे भी पढ़ें :- भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं…, डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This