पाकिस्तान को लगा करारा झटका, भारतीय सेना जल्द इस देश के साथ करेगी 114 राफेल की डील

Must Read

Indian Air Force : आने वाले समय में भारतीय वायुसेना और नौसेना की ताकत कई गुना मजबूत होने वाली हैं. इस दौरान रक्षा सेवाओं को लेकर अगले कुछ हफ्तों में बड़ा समझौता होने वाला है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सरकार राफेल के साथ-साथ और भी विमानों से जुड़ी खरीददारी की ओर आगे बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 114 राफेल जेट्स, 6 अतिरिक्त P-8I विमान और 113 F-404 इंजन शामिल हैं. बता दें कि इसमें MiG-21 स्क्वाड्रनों के रिटायरमेंट के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत 29 स्क्वाड्रन रह जाएगी.

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि रक्षा मंत्रालय के पास वायुसेना की तरफ से 114 मेक इन इंडिया राफेल फाइटर जेट्स खरीदने का प्रस्ताव आया है. ऐसे में अगर इसकी लागत की बात करें तो यह सौदा करीब 2 लाख करोड़ रुपए का होने वाला है. बता दें कि इसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामान इस्तेमाल होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी.

राफेल ने चीनी PL-15 मिसाइलों को चटाई धूल

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में भारत के पास 36 राफेल जेट्स हैं. इसके साथ ही नौसेना के लिए 36 और ऑर्डर किए गए हैं. ऐसे में अगर यह सौदा हो जाता है तो भारत के पास राफेल की संख्या काफी बढ़ जाएगी. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि ऑपरेशन सिंदर के दौरान राफेल का इस्तेमाल किया गया था और राफेल ने भी उस जवाबी कार्रवाई में दमदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नही बल्कि उसने चीनी PL-15 मिसाइलों को धूल चटा दी थी.

एयरफोर्स को 42 स्क्वाड्रन की जरूरत

वर्तमान समय में भारतीय वायुसेना के पास MiG-21 जेट्स 1963 से हैं, जो कि अब काफी पुराने हो गए हैं. ऐसे में इस वजह से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस साल के 26 सितंबर को स्क्वाड्रन रिटायर होने वाला है. इस दौरान इसके रिटायर होने के बाद एयरफोर्स के पास फाइटर 29 स्क्वाड्रन ही रह जाएंगे. जबकि जरूरत 42 की है.

2035 तक पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी जेट मिलने की उम्मीद

बता दें कि इस डील के जरिए भारतीय वायुसेना और मजबूत होने वाली है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वह Su-30 MKIs, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क 1A से जुड़े ऑर्डर पहले ही दे चुके है. ऐसे में बताया जा रहा है कि 2035 तक पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने पार की हदें, PAK एक्सपर्ट ने कहा- उन्हें माफी मांगनी चाहि‍ए या तो…

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This