LoC पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कोशिशों को किया नाकाम, मार गिराया चीनी ड्रोन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army: भारतीय सीमा पर पाकिस्‍तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, लेकिन भारत भी उसे मुहतोड़ जवाब दे रहा है. ऐसे में भारत ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर चीन और पाकिस्तान दोनों के होश उड़े हुए है. दरअसल, भारतीय सेना ने जम्मू के इलाके में एक चीनी ड्रोन को मार गिराया है.

दरअसल, पाकिस्‍तानी सेना इस चीनी ड्रोन के जरिए जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की निगरानी कर रहा था, लेकिन भारतीय सेना ने चीनी मूल के इस ड्रोन को जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण में स्थित 16 कोर क्षेत्र में तैनात सेना वायु रक्षा इकाइयों द्वारा मार गिराया गया. भारत के द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और डेवलप किए गए इंटिग्रेटेड ड्रोन डिटेक्टशन सिस्टम के जरिए इस ड्रोन को मार गिराया गया है, जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया है.

भारतीय सीमाओं पर तैनात ये सिस्‍टम

इस प्रणाली को भारत की सीमाओं पर महत्वपूर्ण संख्या में तैनात किया गया है. यह 2 किलोवाट की लेजर बीम से भी लैस है जो 800 से 1,000 मीटर की प्रभावी रेंज से दुश्मन के ड्रोन को मार गिरा सकती है. डीआरडीओ द्वारा विकसित इस प्रणाली का इस्तेमाल भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन विरोधी अभियानों के लिए सक्रिय रूप से किया जाता है.

इसे भी पढें:-भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सऊदी अरब से आई खुशखबरी! 10 हजार लोगों को होगा फायदा, हज से जुड़ा है मामला

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version