Indian embassy: ईरान में पिछले कई हफ्तों से सुरक्षा संबंधी घटनाओं के मद्देनजर वहां जाने वाले या वहां पहले से रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने इस एडवाइजरी ने कहा है कि ईरान की गैर जरूरी यात्रा करने से पहले मौजूदा स्थिति पर विचार अवश्य कर लें.इस संबंध में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की गैर जरूरी यात्रा करने से पहले मौजूदा स्थिति पर ध्यान पूर्वक विचार करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय नागरिक नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर नजर रखें और भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी नवीनतम परामर्शों का पालन करें. वहीं, जो भारतीय नागरिक पहले से ही ईरान में है और वहां से जाने के इच्छुक हैं वे अभी उपलब्ध व्यावसायिक उड़ानों और नौका सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
एडवाइजरी में कही गई ये बातें
गैर-आवश्यक यात्रा से बचें: भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे ईरान की गैर-आवश्यक यात्रा करने से पहले क्षेत्र की बदलती स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार करें.
सतर्कता और सुरक्षा: ईरान में पहले से मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई कि वे क्षेत्रीय घटनाक्रम पर नज़र रखें, सतर्क रहें, और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.
वापसी के विकल्प: वहीं, जो भारतीय नागरिक ईरान छोड़ना चाहते हैं, उन्हें उपलब्ध व्यावसायिक उड़ानों और फेरी सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है, जो वर्तमान में उपलब्ध हैं.
निगरानी और संपर्क: भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया खातों (जैसे, X पर @India_in_Iran) के माध्यम से नवीनतम अपडेट्स और परामर्शों का पालन करें.
इसे भी पढें:-Parliament Monsoon Session: 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, पेश हो सकते हैं कई अहम विधेयक