रूस में 19 दिन से लापता भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना की जांच कराने की मांग

Moscow: रूस के उफा शहर में 19 दिन से लापता 22 साल के भारतीय छात्र अजीत सिंह चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव गुरुवार को एक बांध से बरामद किया गया है. मौत से 19 दिन पहले ही कपड़े, मोबाइल फोन और जूते नदी किनारे मिले थे. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित कफनवाड़ा गांव के रहने वाले अजीत सिंह चौधरी ने साल 2023 में MBBS की पढ़ाई के लिए बश्किर स्टेट मेडिकल विश्वविद्यालय में दाखिल लिया था.

दूध खरीदने की बात कहकर अपने हॉस्टल से निकला था छात्र

वह इसी साल 19 अक्टूबर को उफा में लापता हो गए थे. छात्र सुबह करीब 11 बजे दूध खरीदने की बात कहकर अपने हॉस्टल से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. लापता होने के बाद छात्र का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला है. इस घटना पर रूस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कई तत्काल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने गुरुवार को चौधरी की मौत की सूचना दे दी है. इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.

लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घटी एक अप्रिय घटना

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर ने कहा कि चौधरी के कपड़े, मोबाइल फोन और जूते 19 दिन पहले नदी किनारे मिले थे. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में एक अप्रिय घटना घटी. उन्होंने गुरुवार को X पर एक पोस्ट में कहा कि कफनवाड़ा गांव के अजीत को उसके परिवार ने बड़ी उम्मीदों और अपनी मेहनत की कमाई जमा करके मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस भेजा था. आज अजीत का शव नदी में मिलने की खबर बेहद चौंकाने वाली है. अलवर परिवार के लिए यह बेहद दुखद क्षण है, संदिग्ध परिस्थितियों में, हमने एक होनहार युवा लड़के को खो दिया है.

विदेश मंत्री से छात्र के शव को भारत लाने में मदद का आग्रह

कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने छात्र के शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लड़के के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में एक अप्रिय घटना घटी है. इसकी पूरी गंभीरता से जाँच होनी चाहिए. परिवार को अब आपके दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने चाहिए. इसके साथ ही ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की विदेशी शाखा, ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की विदेशी मेडिकल स्टूडेंट्स विंग ने भी इस मामले में जयशंकर से संपर्क किया है.

इसे भी पढ़ें. गाजीपुर लिटरेचर फेस्ट में CMD उपेंद्र राय का ‘जड़ों की ओर’ लौटने का आह्वान, बोले- ‘साहित्य सत्य, सौंदर्य और कल्याण की अभिव्यक्ति है’

 

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में तीन दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी...

More Articles Like This

Exit mobile version