Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच मई माह में चल रहे को युद्ध खत्म कराया. उनकी मध्यस्थता से ही दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच शांति स्थापित हुई. वहीं भारत ने इस बार भी ट्रंप के इन दावों को सिरे से खारिज किया है. ट्रंप इससे पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड- कंबोडिया जैसे देशों के बीच युद्ध रोके.
मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति का हिस्सा
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान अमेरिकी चुनावी राजनीति में दक्षिण एशियाई मूल के मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति का हिस्सा है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच सात शांति समझौते करवाए हैं. मैंने कहा कि अगर वे लड़ाई नहीं रोकेंगे तो हम दोनों से व्यापार बंद कर देंगे. मैंने उन पर टैरिफ लगाने की धमकी दी और 24 घंटे में शांति हो गई. उन्होंने आगे कहा कि उस समय दोनों देशों ने कई विमान खो दिए थे और लाखों लोगों की जान जा सकती थी.
मई 2025 में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है संघर्ष
ट्रंप ने जिस संघर्ष का ज़िक्र किया वह मई 2025 में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है. यह अभियान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारत के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से युद्धविराम की अपील की थी.
पाकिस्तान के 12–13 लड़ाकू विमान किए गए नष्ट
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने 3 अक्टूबर को बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 12–13 लड़ाकू विमान नष्ट किए गए, जिनमें 4–5 एफ-16 जमीं पर और 5 एफ-16 और जेएफ-17 हवा में मार गिराए गए. भारतीय S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ प्रणाली से इन विमानों को निशाना बनाया गया. इसके अलावा कई पाकिस्तानी हवाई अड्डों के रडार, कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर को भी तबाह किया गया.
सात युद्ध खत्म किए हैं, मुझे मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार
ट्रंप इससे पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया जैसे देशों के बीच युद्ध रोके. उन्होंने 21 सितंबर को कहा था कि मैंने सात युद्ध खत्म किए हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान में मैंने व्यापार के जरिए शांति करवाई. भारत ने ट्रंप के इन बयानों को बार-बार झूठा और भ्रामक बताया है. भारत ने स्पष्ट कहा है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा हर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है. किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं है. ट्रंप एक ही झूठ को कितनी बार दोहराएंगे. वहीं भारत ने इस तरह के दावों को तथ्यहीन प्रचार करार दिया है.
इसे भी पढ़ें. बड़े आतंकी हमले से पहले ही उसका पर्दाफाश, जालंधर से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार