ट्रंप का ऐलान, अब ब्रिटेन से आने वाले सैकड़ों सामानों पर लगेगा 5% तक का टैरिफ

Must Read

Washington: अमेरिका अब ब्रिटेन से आने वाले सैकड़ों उत्पादों पर 5% तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया है. दूसरी ओर ब्रिटिश वाणिज्य मंत्रालय और उद्योग संघों ने कहा है कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले का समाधान ढूंढने के लिए कार्रवाई करेंगे. अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यह चौंकाने वाला फैसला है.

शैम्पू, वॉशिंग मशीन, मोटरसाइकिल, निर्माण मशीनरी आदि उत्पाद प्रभावित

ट्रंप ने ब्रिटेन से आयात किए जाने वाले 400 से अधिक उत्पाद श्रेणियों पर 25% तक का टैरिफ लगाकर एक अप्रत्याशित कदम उठाया है. इनमें इस्पात और एल्यूमीनियम शामिल हैं. वहीं शैम्पू, वॉशिंग मशीन, मोटरसाइकिल, निर्माण मशीनरी आदि उत्पाद भी प्रभावित हुए हैं. जेम्स सीरीज (JCB) जैसी कंपनियों का मानना है कि इस कदम से उन्हें सैकड़ों लाखों पाउंड का आर्थिक नुकसान होगा.

अमेरिका को निर्यात की गई 30,000 मशीनों पर इसका प्रभाव भारी

विशेष रूप से अमेरिका को निर्यात की गई लगभग 30,000 मशीनों पर इसका प्रभाव भारी है. जिनमें हाल ही में  $ $45 मिलियन का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई “Section 232”  के तहत की गई है. इसका उद्देश्य अमेरिका में स्टील व एल्यूमीनियम उद्योग की सुरक्षा करना है. अमेरिकी प्रशासन ने यह कदम चुपचाप उठाया है.

अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले का समाधान ढूंढने 

ब्रिटिश वाणिज्य मंत्रालय और उद्योग संघों ने कहा है कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले का समाधान ढूंढने  और उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्रवाई करेंगे. ब्रिटिश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने भी इस नीति की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुलासा किया कि इससे यूएस सप्लाई चेन में जुड़े यूके के उद्योगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढें. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान..,‘बोले मैं थक गया हूं..!

 

Latest News

PM Modi के 15 अगस्त के भाषणों में आत्मनिर्भरता मुख्य विषय, 2014 से कई मुद्दों पर कर चुके संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर...

More Articles Like This