डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत का बड़ा एक्श‍न, अमेरिका के लिए बंद…

Must Read

International Postage : वर्तमान समय में अमेरिका के भारत पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के नियमों में कई बदलाव किए है. जिसके कारण से भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर देगा.

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई है. ऐसे में उनका कहना है कि पहले, कम कीमत वाले सामान बिना ड्यूटी के अमेरिका में आ जाते थे, लेकिन अब नए नियम के अनुसार ऐसा नहीं होगा. जानकारी देते हुए बता दें कि 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम पर यह नियम लागू नहीं होगा.

सीबीपी ने जारी किए नए नियम

अमेरिकी सरकार के नियमानुसार अब ट्रांसपोर्ट कंपनियों और यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) द्वारा मान्यता प्राप्त पार्टियों को ड्यूटी जमा करनी होगी. जानकारी देते हुए बता दें कि 15 अगस्त, 2025 को सीबीपी ने कुछ नियम जारी किए थे, लेकिन इसके तहत मान्यता प्राप्त पार्टियों को चुनने के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई है.

डाक कंसाइनमेंट स्वीकार करने में जताई असमर्थता

इस दौरान 25 अगस्‍त के बाद अंतरराष्ट्रीय मेल को संभालने वाली एयरलाइंस ने डाक कंसाइनमेंट स्वीकार करने में असमर्थता जताई है. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि वे नए नियमों का पालन करने के लिए तकनीकी और परिचालन रूप से तैयार नहीं हैं.

नए नियमों के अनुसार नहीं भेजेजा सकते आइटम

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसलिए डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर देगा. लेकिन बता दें कि कुछ चीजें भेजी जा सकेंगी. जैसे- 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम. ऐसे में डाक विभाग का कहना है कि वह सीबीपी और यूनाइटेड पोस्टल सर्विसेस इन चीजों को अमेरिका भेजेगा. जानकारी के मुताबिक, अब इस नए नियमों के अनुसार जिन ग्राहकों ने पहले से ही ऐसे आइटम बुक किए हैं अब वे नहीं भेजे जा सकते. ऐसे में वे डाक शुल्क का रिफंड ले सकते हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द पूरी सेवा बहाल करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें :- लंदन में पाक हाई कमीशन के बाहर UKPNP का प्रदर्शन, हत्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Latest News

FY26 की पहली तिमाही में भारत के फ्लेक्सी स्टाफिंग सेक्टर में 6.1% की वृद्धि: Report

भारत के फ्लेक्सी स्टाफिंग उद्योग ने FY26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 6.1% की वृद्धि दर्ज की...

More Articles Like This