Iran-Israel Nuclear Attack: इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की खतरनाक प्लान बना रहा है. अमेरिका को मिली नई खुफिया जानकारी से इसका खुलासा हुआ है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी में हैं. हालांकि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इजरायल के इस खतरनाक प्लान से अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है.
वाशिंगटन में इस बात को लेकर जबरदस्त बहस चल रही है कि क्या इजराइल सच में ऐसा करेगा या नहीं. यदि हमला होता है, तो ये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परमाणु डील नीति को ठुकराने जैसा होगा, और साथ ही पूरे मध्य पूर्व में एक और जंग की शुरुआत हो सकता है.
ईरान के पास कितना यूरेनियम है?
ईरान ने यूरेनियम संवर्धन को काफी तेजी से आगे बढ़ाया है. आईएईए के अनुसार, मार्च 2025 तक उसके पास 275 किलोग्राम 60 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम था. केवल 90 प्रतिशत शुद्धता तक पहुंचाने की देर है, और इससे 6 परमाणु बम बनाए जा सकते हैं. अमेरिकी अधिकारी दावा करते हैं कि ईरान अब केवल एक हफ्ते में एक बम जितना यूरेनियम बना सकता है. हालांकि असली बम बनाने में अभी 1 से 1.5 साल लग सकते हैं, लेकिन इतना समय इजरायल को मंजूर नहीं.
कितने लोग मारे जाएंगे?
अगर इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों इस्फहान, अराक, नतांज और बुशेहर पर अटैक किया, तो इसकी कीमत ईरान के आम जनता को अपनी जान से चुकानी पड़ सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ उटाह और ओमिद इंस्टिट्यूट की ओर से कराई गई एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि इस तरह के हमले में 5,000 से लेकर 80,000 लोगों तक की जान जा सकती है.
क्या इजराइल कर सकता है हमला?
इजराइल के पास सटीक एयरस्ट्राइक करने की क्षमता जरूर है, लेकिन ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना आसान काम नहीं है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर ठिकाने जमीन के नीचे छुपे हैं, जिन्हें बंकर-बस्टिंग बम से ही टारगेट किया जा सकता है. अमेरिका के पास ऐसे बम हैं, लेकिन इजराइल के पास होने की जानकारी नहीं है. अगर हमला हुआ तो ईरान भी चुप नहीं रहेगा. अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें बरस सकती हैं, खाड़ी के देशों में तैनात अमेरिकी फौजें खतरे में पड़ सकती हैं, और इजराइल के शहर सीधे निशाने पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- तुर्की में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़. 7 चीनी जासूस गिरफ्तार