ट्रंप को घुटने टेकने पर किया मजबूर, सीजफायर की मांग रहे भीख, ईरान ने कहा- ‘अब आप तरह…’

Must Read

Iran Israel Ceasefire : दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर ईरानी मीडिया का कहना है कि अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर की असली वजह ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की मिसाइल कार्रवाई है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस अल उदैद पर सफल हमला किया, जिसके बाद ट्रंप को युद्ध रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ऐसे में ट्रंप के बयान पर ईरानी मीडिया ने पलटवार करते हुए कहा कि‍  “हमारी मिसाइलों ने ट्रंप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्‍होंने कहा कि उसने झुक कर सीजफायर की भीख मांगी. उन्‍होंने जानकारी देते हुए ये भी कहा कि अब आप तरह-तरह के झूठ सुनेंगे!” इस दौरान ईरानी हमले के बाद अमेरिकी सरकार में घबराहट फैल गई और इसी के चलते ट्रंप ने शांति की पेशकश की.

ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

ऐसे में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने ऐलान किया कि दोनों देशों ने खुद अमे‍रिकी राष्‍ट्रपति से सीजफायर समझौते के संपर्क किया और शांति की अपील की. बता दें कि सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि “मुझे उसी पल समझ आ गया कि यह सही समय है. आज असली जीत दुनिया और मिडिल ईस्ट की है.” उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 24 घंटे के अंतर शांति बहाल हो जाएगी.

शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की संभावनाएं: ट्रंप

इस दौरान उनका कहना है कि इजरायल और ईरान दोनों के पास एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की संभावनाएं हैं और “अगर दोनों देश सच्चाई और सही रास्ते पर चलें तो उन्हें बहुत कुछ हासिल हो सकता है, लेकिन अगर वो भटकते हैं तो बहुत कुछ खो भी सकते हैं.” इस सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान का भविष्य उज्ज्वल और अपार संभावनाओं से भरा है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दे!”

 इसे भी पढ़ें :- मिडिल-ईस्ट में कम होगा तनाव, इन शर्तों पर ईरान-इजरायल के बीच हुआ सीजफायर

 

Latest News

25 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This