Iran-Israel: जंग की तैयारी में जुटा ईरान, नई विशेष मिसाइलें बनाने का किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel Relations: अमेरिका और इजरायल की ओर से परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने के चर्चाओं के बीच  ईरान ने जंग की तैयारी शुरू कर दी है. उसने एक भूमिगत मिसाइल भंडारण सुविधा का अनावरण किया है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेरहान ने नई विशेष मिसाइलें बनाने की घोषणा की है, जो आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स द्वारा बनाई जा रही है.

वहीं, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक वीडियो जारी किया है कि जिसमें सुरक्षा बलों के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह दिख रहे हैं.

भूमिगत ऑपरेशन को अंजाम देगा ईरान

इतना ही नहीं, ईरान द्वारा इस महीने नए अभ्यास आयोजित करने की भी घोषणा की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक भूमिगत शहर भी शामिल होगा, जो मिसाइलों और ईरान के दक्षिण में जहाजों को समायोजित करने वाली एक अन्य सुविधा का भंडारण करेगा. जिसे लेकर जानकारों का कहना है कि मध्‍य पूर्व बढ़ते तनाव के बीच ईरान यह दिखाना चाहता है कि उसने क्षेत्र में सत्ता नहीं खोई है.

बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सदमे में ईरान

हालांकि बीते कई महीनों में तेरहान को कई झटके लगे है. लेबनान, गाजा और यमन में ईरान समर्थित सेनाएं अभी भी इजरायल के हमले का सामना कर रही हैं. वहीं, ईरान के सहयोगी सीरियाई नेता बशर अल-असद के शासन के पतन ने देश को सदमे में छोड़ दिया है. दरअसल, अक्टूबर और अप्रैल में इज़रायल के खिलाफ ईरान के कुछ ऑपरेशन इस भूमिगत मिसाइल बेस का उपयोग करके किए गए थे.

ईरान अपनी रक्षा करने का हकदार

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का कहना है कि हमारी प्रतिरोधक क्षमता किसी अन्य देश की कार्रवाई के आधार पर तैयार नहीं की गई है. हालांकि इससे पहले इजरायल ने कहा था कि उसने यहूदी राष्ट्र पर तेहरान द्वारा किए गए पहले हमलों के जवाब में ईरान के अंदर ईरानी मिसाइल निर्माण साइटों और हवाई रक्षा प्रणालियों पर हमला किया था. वहीं, इस हमले के दौरान, ईरान के विदेश मंत्रालय इजरायली हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि वह अपनी रक्षा करने का हकदार और बाध्य है.

इसे भी पढें:-Pakistan-Afghanistan: दुनिया के सामने तालिबान ने खोली पाकिस्तान की पोल, बताया क्या है ISIS से कनेक्शन

Latest News

03 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version