अपने ही देश के लोगों की आलोचनाओं के शिकार हुए इजरायली पीएम, बेटे की शादी को लेकर दिया था ये बयान

Must Read

Iran Israel War : इजरायल-ईरान के बीच चल रहे युद्ध के कारण दोनों देशों को अभी तक काफी नुकसान हो चुका है, बता दें कि फिलहाल दोनों ही देश रुकने की स्थिति में नहीं नजर आ रहे हैं. इसी दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान देकर आलोचना का शिकार हो गए. उन्‍होंने बताया कि इजरायल के लोगों ने ही अपने पीएम के खिलाफ प्रतिक्रिया दे दी. नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी टलने को युद्ध की ‘व्यक्तिगत कीमत’ बताया था.

ईरान ने सोरोका हॉस्पिटल पर किया अटैक

बता दें कि ईरान ने इजरायल को सोरोका हॉस्पिटल पर अटैक किया. इस दौरान इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हॉस्पिटल का दौरा किया. इस हमले को लेकर नेतन्याहू का कहना है कि ”द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जिस तरह से जर्मनी के ब्रिटेन पर अटैक के दौरान ब्रिटेन के लोगों ने हौसला मजबूत रखा था. उसी प्रकार हमें भी हौसला मजबूत रखना है. ऐसे में हमले के दौरान दोनों देश के लोग जान गंवा रहे हैं. हर कोई व्यक्तिगत कीमत चुका रहा है. उन्‍होंने कहा कि मेरा परिवार भी इससे बच नहीं पाया है.”

इजरायली जनता ने नेतन्‍याहू पर लगाया आरोप

बता दें कि उस जारी बयान के मुताबिक, नेतन्याहू को आलोचना का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया के दौरान इजरायली लोगों ने भारी संख्या में प्रतिक्रिया दी. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि नेतन्याहू जनता की परेशान की जगह खुद को प्रथामिकता दे रहे हैं. लोगें का कहना है कि ऐसे में नेतन्याहू बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं. बता दें कि  इस मामले को लेकर कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिली है.

अमेरिका ईरान पर कर सकता है हमला

दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर अमेरिका काफी दिलचस्पी दिखा रहा है. जानकारों का कहना है कि वह इजरायल की ओर से युद्ध लड़ सकता है. इस दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह में ईरान पर हमला करने का आदेश देंगे या नहीं, इस पर फैसला करेंगे.

 इसे भी पढ़ें :- भारतीय सेना में सबसे खतरनाक पोस्ट, जवानों को निगरानी के लिए इन खतरों का करना पड़ता है सामना

 

Latest News

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत को मिला फिलींपीस का साथ, पीएम मोदी ने फर्डिनेंड मार्कोस का जताया आभार

Philippines-India Relations: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की...

More Articles Like This