‘ईरान में इंटरनेट नहीं सिर्फ स्टारलिंक!’, मस्क की भी तारिफ, प्रदर्शनकारी का जबरदस्त दावा, वीडियो वायरल

Must Read

Iran: ईरान में लगातार सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच देश को दुनिया से जोड़ने वाली डिजिटल व्यवस्था लगभग पूरी तरह ठप कर दी गई है. वहीं सोशल मीडिया पर एक ईरानी प्रदर्शनकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रदर्शनकारी दावा कर रही है कि जब इंटरनेट पूरी तरह बंद है, तब यह साफ दिखता है कि कौन ईरानी जनता के साथ खड़ा है. उसने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस्लामिक रिपब्लिक के झंडे की जगह ईरान के मूल झंडे का प्रतीक दिखाया गया, जिसे वह समर्थन का संकेत मानता है.

मोबाइल डेटा, कॉल्स और वीपीएन पूरी तरह ठप

सबसे बड़ा दावा यह किया गया कि जहां मोबाइल डेटा, कॉल्स और वीपीएन पूरी तरह ठप हैं, वहां केवल स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की पहुंच संभव है. प्रदर्शनकारी के शब्दों में ईरान में इंटरनेट नहीं है सिर्फ स्टारलिंक. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में बहुत सारे लोग स्‍टारलिंक की किट इस्‍तेमाल करते हैं. उन्‍होंने अपने घरों में स्‍टारलिंक के डिश एंटीना लगवाए हुए हैं और सैटेलाइट इंटरनेट को इस्‍तेमाल कर रहे हैं. वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की सरकार सैटेलाइट इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों को ढूंढ रही है. उनके डिश एंटीना को जब्‍त किया जा रहा है.

इन दावों की कोई स्वतंत्र या आधिकारिक पुष्टि नहीं

हालांकि इन दावों की कोई स्वतंत्र या आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ईरान की शीर्ष साइबर अथॉरिटी ने साफ कर दिया है कि जब तक सुरक्षा पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक वैश्विक इंटरनेट तक पहुंच प्रतिबंधित रहेगी. ईरानी सरकारी प्रसारक प्रेस टीवी के अनुसार नेशनल सेंटर फॉर साइबरस्पेस के प्रमुख मोहम्मद अमीन अक़ामीरी ने बताया कि 9 जनवरी को लगाया गया इंटरनेट ब्लैकआउट फिलहाल जारी रहेगा. इसे हटाने की कोई तय समयसीमा नहीं है और फैसला सुरक्षा एजेंसियों के आकलन के बाद ही लिया जाएगा.

दुश्मन साइबरस्पेस के ज़रिए अस्थिरता फैलाने की कर रहे कोशिश

अक़ामीरी ने इंटरनेट बंदी को कथित कॉग्निटिव वॉरफेयर से जोड़ते हुए कहा कि दुश्मन साइबरस्पेस के ज़रिए अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार ने इस दौरान नेशनल इंफॉर्मेशन नेटवर्क को मजबूत करने का दावा किया है, जिसके जरिए सीमित सेवाएं  जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, शॉपिंग और घरेलू ऐप्स चलाई जा रही हैं. इससे पहले ईरानी प्रशासन पर स्टारलिंक सिग्नल जाम करने और सैटेलाइट इंटरनेट पर सख्ती के आरोप भी लगते रहे हैं.

सभी विभाग शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के फैसले का करेंगे पालन

इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स के मुताबिक ईरान को 108 घंटे से अधिक समय से लगभग पूरी तरह वैश्विक इंटरनेट से काट दिया गया है. टेलीकॉम मंत्री सत्तार हाशमी ने कहा है कि सभी सरकारी विभाग शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के फैसले का पालन करेंगे. मानवाधिकार संगठन के अनुसार प्रदर्शनों में अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 505 प्रदर्शनकारी (9 बच्चे सहित), 133 सुरक्षा बलों के सदस्य, एक अभियोजक और सात अन्य नागरिक शामिल हैं. यह आंदोलन 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है और 187 शहरों में 606 प्रदर्शन दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें. Abbas Ansari: सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, रेगुलर जमानत मंजूर

Latest News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना से सनसनी फैल...

More Articles Like This