ईरान पर यूएस की सख्ती पर चीन ने जताई आपत्ति‍, 25 फीसदी टैरिफ को बताया गलत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran protests: अमेरिका ने ईरान और उसके साथ व्‍यापार समझौता करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा किया है, जिसपर चीन ने आपत्ति जताते हुए उसे गलत करार दिया है. उसका कहना है कि “चीन लगातार दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखल का विरोध करता है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल के इस्तेमाल या धमकी का विरोध करता है, और हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए और ज्यादा करेंगे.”

दरअसल, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से मंगलवार को एक नियमित न्यूज ब्रीफिंग में इस मामले को लेकर सवाल किया गया था.

ईरान को राष्‍ट्रीय स्थिरता बनाए रखने में समर्थन

अमेरिका के अपने नागरिकों से तुरंत ईरान छोड़ने के दिशानिर्देश का हवाला दिया, जिसमें व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान के खिलाफ सैन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि साइबर युद्ध और मनोवैज्ञानिक युद्ध सहित अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. इस पर ही माओ ने कहा कि चीन ईरान को राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने में उम्मीद और समर्थन करता है.

टैरिफ और व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता

वहीं, दूसरी ओर, वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की है. चीन के अनुसार वो “किसी भी गैर-कानूनी एकतरफा प्रतिबंधों और किसी के क्षेत्राधिकार में जबरन हस्तक्षेप” का विरोध करता है. माओ ने अपने पोस्‍ट में कहा कि “टैरिफ के अंधाधुंध लगाए जाने के खिलाफ चीन का रुख स्पष्ट है. टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, और जबरदस्ती और दबाव से समस्याएं हल नहीं हो सकतीं. चीन किसी भी गैर-कानूनी एकतरफा प्रतिबंधों और लॉन्ग-आर्म ज्यूरिस्डिक्शन का कड़ा विरोध करता है, और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.”

ट्रंप ने टैरिफ लगाने की दी धमकी

दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा पोस्ट मंगलवार को काफी सुर्खियों में रहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका का 25 फीसदी टैरिफ ईरान के साथ व्यापार करने वालों पर तुरंत प्रभावी होगा. ट्रंप के इस कदम का दुनिया के जिन देशों पर प्रभाव पड़ेगा, उनमें भारत और चीन का भी नाम सामने आ रहा है. भारत पर अमेरिका ने पहले ही 50 फीसदी टैरिफ लगाया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश अमेरिका के साथ किए जा रहे व्यापार पर 25 प्रतिशत का टैरिफ देगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.’

इसे भी पढें:-‘ईरान में इंटरनेट नहीं सिर्फ स्टारलिंक!’, मस्क की भी तारिफ, प्रदर्शनकारी का जबरदस्त दावा, वीडियो वायरल

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This