Washington: ईरान में बढ़ती हिंसा और क्षेत्रीय तनाव के चलते कतर में स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य बेस के कई कर्मचारी वहां से वापस लौट रहे हैं. अमेरिका ने एहतियातन मिडिल ईस्ट में अपने कुछ अहम सैन्य ठिकानों से सैनिकों और कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है. संभावित हमलों की आशंका को देखते हुए ट्रंप ने यह कदम उठाया है. उधर, इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कतर ने कहा कि ये कदम मौजूदा क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए उठाया जा रहा है.
हटने की दी गई थी सलाह
एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि कतर में स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य बेस के कई कर्मचारियों को बुधवार शाम तक वहां से हटने की सलाह दी गई थी. यह कदम उस समय सामने आया, जब ईरान ने अमेरिकी धमकियों के जवाब में अपने रुख को और सख्त कर दिया है. इससे पहले बुधवार को ईरान ने कहा था कि उसने उन पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.
मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा
ईरान ने साफ शब्दों में कहा कि अगर वॉशिंगटन तेहरान पर हमला करता है तो वह इन देशों में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कतर के अल उदीद मिलिट्री बेस पर तैनात कर्मियों को वहां से जाने के लिए कहा गया है. अल उदीद एयर बेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है.
उठाया गया यह कदम पूरी तरह एहतियाती
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अल उदीद एयर बेस पर उठाया गया यह कदम पूरी तरह एहतियाती है. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कर्मचारियों को बेस खाली करने की सलाह स्वैच्छिक है या फिर अनिवार्य रूप से दी गई है. कतर ने कहा कि ये कदम मौजूदा क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए उठाया जा रहा है. कतर का कहना है कि वह सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है.
सैन्य ठिकानों की सुरक्षा से जुड़े उपाय भी शामिल
कतर के मीडिया ऑफिस ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा से जुड़े उपाय भी शामिल हैं. बुधवार को ईरान ने मिडिल ईस्ट के उन देशों को चेतावनी दी थी, जहां अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें. Gold Silver Price Today: चांदी की चमक बढ़ी, सोने की कीमत गिरी; जानिए आज के रेट