Iran: ईरान में पड़ी धरती की सबसे भीषण गर्मी! टूटे सभी रिकॉर्ड, 82.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iranian village: इस समय ईरान भीषण गर्मी की मार से जुझ रहा है. हाल ही में यहां एक गांव में 82.2 डिग्री सेल्सियस ताप सूचकांक दर्ज किया गया है, जो धरती का सबसे अधिक दर्ज किया गया हीट इंडेक्स बन गया है. इस बात की जानकारी अमेरिकी मौसम विज्ञानी कॉलिन मैकार्थी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की है. साथ ही उन्‍होंने इसपर संदेह व्‍यक्‍त करते हुए इसके आधिकारि‍क जांच पर बल दिया है.

मौसम विज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

दरअसल, ईरान के दक्षिणी तट पर डेरेस्टन हवाई अड्डे के पास स्थित मौसम केंद्र ने 28 अगस्त को 180 फॉरेनहाइट डिग्री (82.2°C) का ताप सूचकांक और 97 फॉरेनहाइट डिग्री (36.1°C) का ओस बिंदु रिकॉर्ड किया गया है, जिससे पूरी दुनिया के मौसम विज्ञानिकों की चिंता बढ़ी हुई है.

क्या होता है ओस बिंदु?

बता दें कि ओस बिंदु वह तापमान होता है, जहां पर हवा नमी को नहीं रोक पाती है. जानकारी के अनुसार, 40 से 54 डिग्री सेल्सियस के हीट इंडेक्स वाले तापमान में भी बहुत लंबे समय तक रहने से हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

पश्चिम एशिया में हीटवेव ने बढ़ाई चिंता

ऐसे में अमेरिेकी मौसम विज्ञानी मैकार्थी ने कहा है कि पश्चिम एशिया में चिंताजनक हीटवेव जारी है. वहीं, सऊदी अरब के धाहरन में स्थित एक मौसम स्टेशन ने 93°F (33.9C) तक का ओस बिंदु रिकॉर्ड किया गया है. इसी प्रकार पश्चिम एशिया के कई क्षेत्रों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

इसे भी पढें:-लोगों तक सच्चाई के पहुंचने से डरता है ब्राजील.., X बैन होने के बाद मस्क का फूटा गुस्सा, कहा- जज के अपराधों का करेंगे…

Latest News

Earthquake: जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भूकंप से कांपी धरती, जाने कितनी रही तीव्रता

Earthquake: शुक्रवार की देर रात जम्मू-श्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, गनीमत ये रही...

More Articles Like This