इराकी सुरक्षा बलों ने कुर्दिस्तान में नष्ट किया ‘आईएस’ सेल, ग्रुप लीडर समेत छह आतंकी भी गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iraqi Security Forces: इराक की ‘नेशनल सिक्योरिटी सर्विस’ (आईएनएसएस) ने अपना एक बयान जारी कर कहा है कि उसने देश के उत्तरी प्रांत किरकुक में ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) के एक सेल को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही छह ‘आईएस’ आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र का ग्रुप लीडर भी शामिल हैं.

आईएनएसएस ने अपने बयान में कहा है कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर क्षेत्रीय कुर्द सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इराकी सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित प्रांतीय राजधानी किरकुक में एक घर पर छापा मारा. जहां सात ‘आईएस’ आतंकवादी इकट्ठे हुए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते एक आतंकवादी ने आत्महत्या कर ली, जबकि अन्य छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एयर स्ट्राइक में मारे गए पांच आतंकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कथित तौर पर कुर्दिस्तान क्षेत्र में ‘आईएस’ ग्रुप का नेता है. ये सभी मिलकर किरकुक प्रांत में सरकारी जगहों और वरिष्ठ अधिकारियों पर हमले की योजना बना रहे थे. हालांकि इससे पहले भी उत्तरी इराकी प्रांत किरकुक में एयर स्ट्राइक में ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए थे, जिसकी पुष्टि शनिवार को ईराक की सेना ने की. इराक की संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Latest News

हज यात्रा पर जाने से पहले चेक कर लें सऊदी अरब की नई गाइडलाइन, वरना भरना पड़ सकता है 27 लाख तक का जुर्माना

Hajj 2025: हर साल लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर जाते हैं....

More Articles Like This