लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों को अवसर प्रदान कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर इन खेलों के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। देश के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को सांसद खेल के बेहतर समन्वय के लिए बधाई देते हुए डा शर्मा ने खिलाडियों से कहा कि खेल जीवन का ऐसा अंग है जो स्वस्थ रखने के साथ ही मन मस्तिष्क को भी प्रफुल्लित रखता है। खेलों को लेकर समाज की घारणा अब बदल रही है और खेलोगे कूदोगे बनोगे शैतान की की कहावत अब खेलोगे कूदोगे बनोगे महान में बदल रही है। आज खेल नए तरह का व्यवसाय बनकर सामने आ रहा है। केन्द्र और राज्य सरकारें खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडियों को तमाम पुरुस्कार और नौकरियां भी दे रही हैं।

खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जो आज हारे है वे कल के विजेता हो सकते हैं। सांसद खेल के तहत मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है। आज मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र की सरोजिनी नगर विधानसभा मलिहाबाद विधानसभा सिधौली विधानसभा मोहनलालगंज विधानसभा और बख्शी तालाब विधानसभा के पंचायत स्तर की विजय खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल और फाइनल मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए। इन खेलों के जरिए देश की छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर भी मिला है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “फिट फॉर विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत 29 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव का मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण/ब्लॉक/विधानसभा स्तर से विजई प्रतिभागियों के बॉलीबॉल के फाइनल प्रतियोगिताओं का संयोजक के रूप में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों के मध्य मैच का शुभारंभ किया।


