मार गिराए दो F-35 फाइटर जेट, महिला पायलट को भी पकड़ा… इजरायल पर हमले को लेकर ईरान का बड़ा दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel attacks Iran: ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हो गई है. दोनों देश लगातार को एक दूसरे पर मिसाइलों की बौछार कर रहे है. इसी बीच ईरान ने इजरायली हमले के जवाब में तेल अवीव पर करीब 150 मिसाइलें दागी, इस दौरान ईरानी सेना ने इजरायल के दो अपग्रेडेड F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट और कई ड्रोन मार गिराए. ईरान द्वारा यह हमला उनके (ईरान) के शीर्ष सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और आम नागरिकों की हत्या के बाद किया गया था.

सेना की आधिकारिक पुष्टि

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि देश की वायु रक्षा इकाइयों ने इन दो एफ-35 फाइटर जेट्स और कई ड्रोन को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. फिलहाल इन विमानों के पायलटों का क्‍या हुआ, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, इजरायली सेना ने ईरान के इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. IDF के अरबी प्रवक्ता अविचाय अड्राई ने बयान में कहा कि “ईरानी मीडिया झूठ फैला रहा है. यह पूरी खबर बेबुनियाद है.”

एफ-35 लड़ाकू विमान को पांचवीं पीढ़ी का सबसे एडवांस्ड और स्टेल्थ तकनीक से लैस माना जाता है. ऐसे में यदि ईरान का दावा सच होता है तो इस तरह के विमान को मार गिराने वाला पहला देश बन गया है.

एक महि‍ला पायलट को भी पकड़ा  

ईरानी मीडिया के मुताबिक, तेहरान का दावा है कि उसने शुक्रवार को इजरायल के दो F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट मार गिराए हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने एक पायलट को पकड़ा है, जो एक महिला बताई जा रही है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह कार्रवाई ईरान की वायु रक्षा प्रणाली ने की. वहीं, ईरान के इस दावे को भारत स्थित ईरानी दूतावास ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा किया है. पोस्ट में कहा गया, “ईरान की वायु रक्षा ने इजरायल के दो एफ-35 फाइटर जेट मार गिराए और कई दुश्मन ड्रोन को रोका.”

इसे भी पढें:-पश्चिम एशिया की ओर बढ़े अमेरिकी वॉरशिप; Iran एक साथ दागेगा 1800 मिसाइलें, नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट

 

Latest News

01 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This