Israel attacks Iran: इजरायली पीएम ने चलाया ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ अभियान, ईरान पर बरसाईं मिसाइलें

Israel attacks Iran : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़े सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ की घोषणा की, इस ऑपरेशन का उद्देश्य ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल से उत्पन्न खतरे को समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की शुरुआत हो चुकी है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता. बता दें कि  इजरायल पहले ही ईरान के कई अहम ठिकानों को निशाना बना चुका है.

जानकारी के मुताबिक, ईरान पर अंतरराष्ट्रीय चेतावनियों की अनदेखी कर परमाणु हथियार विकसित करने का नेतन्याहू ने आरोप लगाया और कहा कि ईरान के पास नौ परमाणु बमों के निर्माण लायक उच्च संवर्धित यूरेनियम मौजूद है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थिति दूसरे विश्व युद्ध से पहले के हालात जैसी है. लेकिन अब यहूदी राष्ट्र ईरान के संभावित परमाणु होलोकॉस्ट का शिकार नहीं बनेगा.

ईरानी प्रॉक्सी गुटों के ताध्‍यम से हमला

जानकारी देते हुए नेतन्याहू ने बताया कि ईरान ने इजरायल पर हमला करने की पूरी कर रखी है योजना के दौरान उसने प्रॉक्सी गुटों के माध्यम से इजरायल पर सीधा हमला किया, वहीं इस हमले को लेकर इजरायली जनता और सेना ने मिलकर इसका डटकर मुकाबला किया. इस दौरान उनका कहना है कि हमले में हमास को कुचल गया, हिज़्बुल्लाह को भी भारी नुकसान पहुंचाया और दो बार जब ईरान ने इजरायल पर सीधे हमला किया तो जवाबी कार्रवाई ईरान के भीतर घुसकर की गई.

अरब पड़ोसियों की कर रहा रक्षा

बता दें कि इजरायल न केवल खुद की रक्षा कर रहा बल्कि अपने अरब पड़ोसियों की भी रक्षा कर रहा है. हमले के दौरान हिज़्बुल्लाह पर कार्रवाई के बाद लेबनान में नई सरकार बनी और सीरिया में असद का शासन ढह गया. वहीं नेतन्‍याहू ने ईरान की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आपसे नही,  बल्कि उस तानाशाही शासन के खिलाफ है जो 46 वर्षों से आपको दबा रहा है.

ईरान योजना बना रहा आतंकी सहयोगियों को देने की

वहीं नेतन्याहू ने ईरान के जनता पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक शासन को सबसे खतरनाक हथियार नहीं दिए जा सकते. लेकिन ईरान इन्हें अपने आतंकी सहयोगियों को देने की योजना बना रहा है, उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान की लंबी दूरी की मिसाइलें यूरोप और अमेरिका तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में उनका कहना है कि ईरान इजरायल को ‘छोटा शैतान’ और अमेरिका को ‘बड़ा शैतान’ कहता है.

नेतन्याहू ने ट्रंप का किया धन्‍यवाद

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नेतन्याहू ने धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने हर बार स्पष्ट किया कि ईरान को परमाणु संवर्धन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस दौरान नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि ईरान समय खींच रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति की जरूरतों को नजरअंदाज कर रहा है. इसलिए अब सैन्य कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प बचा है.

अब समय आ गया साबित करने का

ऐसे में उन्‍होंने इतिहास का संदर्भ देते हुए कहा कि एक सदी पहले, जब नाज़ी खतरा बढ़ रहा था, उनका कहना है कि समय रहते दुनिया के नेताओं ने कदम नहीं उठाया और इसका नतीजा था वहीं भयावह विश्व युद्ध के दौरान 60 मिलियन लोगों की मौत हुई थी. उन्‍होंने “उस युद्ध के बाद हमने कहा था – नेवर अगेन. अब वह समय आ गया है जब हमें यह साबित करना है.”

भविष्य की पीढ़ियां याद रखेंगी कि

वहीं अंत में नेतन्याहू ने कहा कि  “भविष्य की पीढ़ियां याद रखेंगी कि हमारी पीढ़ी ने समय पर कार्रवाई की और सभ्यता की रक्षा की और उन्‍होंने कहा कि ईश्वर इजरायल और उन सभी सभ्य राष्ट्रों की रक्षा करें जो स्वतंत्रता और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”

 

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version