इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को भड़का रहा पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी ख्‍वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयान  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel attacks Qatar: इजरायल द्वारा कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले की गूंज अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बयानबाज़ी को जन्म दे रही है. दरअसल, इस हमले के बाद ऐ ओर जहां कतर और अरब देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है वहीं पाकिसतान भी इस मौके का फायदा उठाने में कोई चूक नहीं कर रहा है. उसने इस मौके का इस्‍तेमाल मुस्लिम देशों को भड़काने और भारत को निशाना बनाने के लिए किया.

बता दें कि पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इजरायल के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए भारत को बीच में लाकर खाड़ी देशों की विदेश नीति को प्रभावित करने की कोशिश की है. इतना ही नही, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की कथित “सफलता” की झूठी कहानी पेश करते हुए मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट होने का भी आह्वान किया है.

ख्‍वाजा आसिफ ने इजरायल पर लगाए ये आरोप

दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने अपने आधिकारिक बयान और सोशल मीडिया पोस्ट्स में इजरायल को “दुष्ट राष्ट्र” बताते हुए कहा कि मुस्लिम देशों को अब एकजुट होकर उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि इजरायल का उद्देश्य मुस्लिम दुनिया को कमजोर करना और उनकी आर्थिक ताकत को खत्म करना है.

इतना ही नहीं, उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सैन्‍य ताकत का बखान करते हुए भारत का हवाला देकर लिखा कि “हम एक आर्थिक रूप से कमजोर राष्ट्र होने के बावजूद, पांच गुना बड़े भारत से भिड़े और उसे सबक सिखाया.”हालांकि, सच्चाई सभी को पता है कि कैसे उस वक्‍त पाकिस्‍तान को मुहं की खानी पड़ी थी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

गल्फ देशों को दी “नसीहत”

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने खाड़ी देशों, विशेष रूप से यूएई, सऊदी अरब और ओमान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इजरायल के प्रति नरम रुख अपनाना एक ‘भूल’ है. उन्होंने लिखा, “यह सोचना कि इजरायल से नजदीकियां उन्हें सुरक्षित रखेंगी, एक मूर्खता है.”पाकिस्तान की इस बयानबाज़ी का उद्देश्य साफ है—खाड़ी देशों को भारत और इजरायल के नजदीकियों से काटना और खुद को मुस्लिम नेतृत्व के केंद्र के रूप में स्थापित करना.

शहबाज शरीफ का भी भड़काऊ बयान

रक्षा मंत्री के अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस मौके पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भी कतर पर हुए इजरायली हमले को “अत्यंत भड़काऊ और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन” बताते हुए कहा कि “पाकिस्तान, कतर की संप्रभुता और फिलिस्तीन की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. यह हमला क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.”

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि नौ सितंबर 2025 को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें हमास के प्रमुख सदस्य और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे. दोहा के कटारा और वेस्ट बे लैगून इलाकों में बमबारी से कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. वहीं, कतर ने इस कार्रवाई को अपनी संप्रभुता पर हमला करार दिया और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की बात कही. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने यह कदम आतंकी संगठन हमास के खिलाफ आत्मरक्षा में उठाया, क्योंकि कतर इन आतंकियों को शरण और आर्थिक सहायता प्रदान करता रहा है.

भारत को बीच में घसीटने की कोशिश

इस पूरे घटनाक्रम को एक मौका बनाकर पाकिस्तान ने भारत को भी निशाने पर लेने की कोशिश की है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भारत को “सबक सिखाने” वाला बयान न सिर्फ ऐतिहासिक तथ्यों से परे है, बल्कि यह दिखाता है कि पाकिस्तान, इजरायल-कतर विवाद को भी भारत विरोधी एजेंडे के तहत भुनाने की कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढें:-ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा- अमेरिका नहीं है भरोसेमंद, मुस्लिम देशों को दी ये सलाह

Latest News

सीएम मोहन यादव ने 7832 टॉपर बच्चों को गिफ्ट किया स्कूटी, विद्यार्थियों को दी खास सलाह

CM Mohan Yadav : 11 सितंबर का दिन मध्‍यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा. बता दें...

More Articles Like This