इजराइल ने गाजा पर दागे कई मिसाइल, हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पर हवाई हमला किया है. इजराइल ने इस बार गाजा के एक स्कूल को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि इजरायली हमले के कारण 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के दाराज जिले में इजराइल ने हमला किया है. बता दें कि जिस स्कूल को इजराइल ने निशाना बनाया है, वहां पर विस्थापित नागरिक रह रहे थे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी WAFA द्वारा मिली है.

स्कूल को इजराइल ने बनाया निशाना

जानकारी दें कि गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया कि शनिवार को सुबह में इजराइल ने गाजा के दाराज जिले में स्थित एक स्कूल पर हवाई हमला किया. इजरायली हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए. इस हमले में 2 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

प्रवक्ता महमूद बसल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आज हुए इस हमले में मरने वालों की संख्या 90 से 100 के बीच में हो सकती है. इसी के साथ 2 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि तीन इज़रायली रॉकेट उस स्कूल पर गिरे, जिसमें विस्थापित फ़िलिस्तीनी रह रहे थे. वहीं, गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय द्वारा कहा गया कि इस हमले में “100 से ज़्यादा लोग शहीद” हुए हैं.

स्कूल परिसर में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार इजराइल के हमले के कारण पूरे स्कूल परिसर में आग लग गई है. आग में फंसे फिलीस्तानी मदद की मांग कर रहे हैं. स्थानीय समाचार एजेंसी से इस हमले को भयावह बताया है. बताया जा रहा है कि इस आग के कारण स्कूल में ही कई शव जल गए. यह हमला गुरुवार को गाजा में दो स्कूलों पर इजरायली सेना द्वारा किए गए हमले के बाद हुआ है, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए.

यह भी पढ़ें: इन छात्र नेताओं ने उखाड़ फेंकी थी शेख हसीना की सत्ता! अंतरिम सरकार में बन गए मंत्री; जानिए

Latest News

Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स हटाने के 5 असरदार तरीके, आपकी आंखों को देंगे नई चमक

Dark Circles Home Remedies: आज की तेज भागदौड़ भरी ज़िंदगी में नींद की कमी, तनाव, खराब खानपान और स्क्रीन...

More Articles Like This

Exit mobile version