हमास की हर‍कतों से बौखलाया इजरायल, 2 के बदले सौंपे 30 फिलिस्तीनियों के शव

Must Read

Israel-Hamas : इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और संघर्ष जैसे कोई खेल हो गया हो, क्‍योंकि दोनों देश लगातार एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतिक रूप से खेल रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिस प्रकार गाजा ने इजरायल को 2 मृत बंधकों के शव सौंपे हैं, तो वहीं अब इजरायल ने भी हमास को 30 फिलस्तीनियों के शव सौंप दिए हैं. इसी कारण से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच नये “शव युद्ध” के रूप में देखा जा रहा है.

गाजा पर बड़ा भीषण हमला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इजरायली सेना हमास द्वारा बंधकों को लौटाने में हीलाहवाली करने पर पिछले दिनों गाजा पर बड़ा भीषण हमला किया था. बता दें कि इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा युद्ध विराम टूट गया था. इजरायल ने इसे हमास पर जानबूझकर बंधकों को लौटाने में देरी करने का आरोप लगाया था. जानकारी देते हुए बता दें कि इजरायल ने गाजा में दूसरी बार युद्ध विराम लागू होने की घोषणा की. ऐसे में अब हमास ज्यादातर बंधकों को मृत अवस्था में या उनके अवशेषों को लौटा रहा है और इसी वजह से इजरायल खफा हो गया है.

इजरायल ने 2 के बदले 30 शव दिए

इस दौरान इजरायल हमास की हरकतों से बौखलाए हुआ है. क्‍योंकि इजरायल ने हमास को 2 के बदले 30 फिलिस्तीनियों के शव सौंपे हैं. उसकी इस हरकतों से गाजा में तनाव चरम पर पहुंच गया है. इस मामले को लेकर गाजा स्थित एक अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा में फिलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा दो बंधकों के अवशेष इजरायल को सौंपे जाने के एक दिन बाद इन शवों को सौंपा गया है. बता दें कि अवशेषों की यह अदला-बदली युद्धविराम के बाद हुई है.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के परमाणु हथियारों की टेस्टिंग के आदेश से रूस का बढ़ा पारा, दे डाला अल्टीमेटम!

 

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This