Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी जंग में भले ही हाल ही युद्धविराम समझौता हुआ था, लेकिन अभी भी दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि उनका देश हमास को निहत्था करने और गाजा पट्टी को पूरी तरह से असैन्य क्षेत्र बनाने के अपने प्रयासों में लगातार सक्रिय रहेगा.
इजरायली पीएम ने कहा कि भले ही पिछले महीने युद्धविराम लागू हुआ था, लेकिन गाजा में अभी भी कुछ हमास के सेल सक्रिय हैं, जिन्हें व्यवस्थित ढंग से समाप्त किया जा रहा है. उन्होंने विशेष रूप से दक्षिणी गाजा के राफा और खान यूनिस क्षेत्रों का जिक्र किया.
क्या है गाजा के पुनर्गठन का लक्ष्य?
नेतन्याहू ने अपने मंत्रियों से कहा कि गाजा के पुनर्गठन का मुख्य लक्ष्य है कि वहां किसी भी तरह का आतंकवाद फिर से न पनपने पाये. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति के सहयोग से भी सुनिश्चित किया जाएगा. इजरायली पीएम ने कहा कि “अगर यह लक्ष्य एक तरीके से हासिल नहीं होता है, तो इसे किसी अन्य तरीके से हासिल किया जाएगा.”
इज़रायली सेना और सुरक्षा उपाय
इस दौरान पीएम नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट किया कि इज़रायली सेना गाजा में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार सक्रिय रहेगी. अमेरिका को ऑपरेशन्स की जानकारी दी जाएगी, लेकिन किसी भी तरह की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी. इजरायली पीएम का कहना था कि इज़रायल अपनी “सबसे बड़ी सुरक्षा जिम्मेदारी” से कोई समझौता नहीं करेगा.
अब तक जंग में मारे गए इतने लोग
बता दें कि गाजा में जारी इज़रायली हमलों के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों के आकड़े के मुताबिक, बीते तीन हफ्तों में 236 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 600 घायल हुए. वहीं, इससे पहले, 7 अक्टूबर 2023 यानी इन जंग की शुरुआत से लेकर अब तक मरने वालों की संख्या 68,865 तक पहुंच चुकी है.
इजरायल ने हिज़्बुल्लाह को दी चेतावनी
इन सबके अलावा, नेतन्याहू ने लेबनान की सरकार से हिज़्बुल्लाह को निहत्था करने का आग्रह भी किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो इज़रायल आत्मरक्षा में कार्रवाई करेगा. इसी बीच इज़रायली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने भी कहा कि उत्तर में रहने वाले नागरिकों के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हिज़्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढें:-अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3084 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त