चार बंधकों के बदले इजरायल ने मार गिराए 274 फलस्तीनी, नेतन्याहू की सेना ने हमास को ठहराया जिम्मेदार!

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: हमास द्वारा बंधक बनाएं गए लोगों को छुड़ाने के लिए गाजा के नुसीरत शरणार्थी क्षेत्र में इजरायली सेना की ओर से की गई कार्रवाई में 274 फलस्तीनी मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल हुए है. इस बात का दावा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने रविवार को की.

इजराइल ने हमास को ठहराया जिम्‍मेदार

दरअसल, शनिवार को हुई इस कार्रवाई में चार इजरायली बंधक मुक्त कराए गए थे. उसके बाद क्षेत्र में कई घंटे तक गोलीबारी जारी रही. वहीं, इजरायल ने इस खूनखराबे के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इजराइली कार्रवाई में परे गए लोगों में 57 महिलाएं और 64 बच्चे हैं. जबकि करीब 700 लोग घायल हुए हैं.

Israel Hamas War: हमास ने किया दावा

इजरायल ने कहा कि आतंकी संगठन ने बंधकों को जान-बूझकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रखा था जिससे उन्हें मुक्त कराने में बाधा आए. हालांकि इजरायली एजेंसियों ने सुनियोजित तरीके से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, हमास ने दावा किया है कि नुसीरत में इजरायली कार्रवाई में तीन बंधक मारे गए जिनमें एक अमेरिकी नागरिक था. बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी दो इजरायली बंधकों को छुड़वाने की कार्रवाई में 74 फलस्तीनी मारे गए थे. फिलहाल इजरायल में इस समय बंधकों की रिहाई का जश्न मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू को बड़ा झटका, वॉर मंत्री ने कर दिया धोखा

 

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This