Israel Hamas War: हार मान गया हमास! इजरायल को भेजा युद्धविराम का नया प्रस्ताव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: गाजा में जारी जंग के बीच इजरायल की ओर से कहा गया है कि उसे हमास ने युद्ध विराम का नया प्रस्‍ताव दिया है. एक इजरायली अधिकारियों ने हमास के इस प्रस्‍ताव को व्‍यावहारिक बताया है. हालांकि इसके बारे में विवरण सामने नहीं आया है. वहीं हमास ने एक बयान में मध्‍यस्‍थों को प्रस्‍ताव भेजना का पुष्टि किया है.

भुखमरी की कगार पर है गाजा

बता दें कि हमास-इजरायल जंग में इजरायली सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है. वहीं हमास की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्‍त में आई है जब शीर्ष अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ यूरोप की यात्रा पर आने वाले हैं, जहां वह पश्चिम एशिया के प्रमुख नेताओं से मिलकर सीजफायर के नवीनतम प्रस्ताव और बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे. इससे एक दिन पहले बुधवार को 100 से अधिक मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि इजरायल की नाकेबंदी और जारी सैन्य कार्रवाई गाजा पट्टी में फलस्तीनी ना‍गरिकों को भुखमरी की ओर धकेल रहा है.

गाजा में 50% क्षेत्र पर इजरायल का कब्‍जा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि इजरायल हमलों के साथ-साथ गाजा पट्टी में अपना विस्तार भी बढ़ाया है और 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर अपना कब्‍जा जमा लिया है. आलम यह है कि हमलों में फलस्तीन लोगों के मकान, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे इस हद तक तबाह हो चुके हैं कि अब वहां रहना असंभव है.

गाजा में अब तक कितने लोगों की मौत?

हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा था कि 7 अक्टूबर, 2023 को लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक 59,029 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 1,42,135 अन्य घायल हुए हैं. मंत्रालय की ओर से यह नहीं बताया गया कि लड़ाई में कितने नागरिक और कितने लड़ाके मारे गए हैं. मंत्रालय ने यह जरूर बताया कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- वर्ष की पहली छमाही में चीन का संचार उद्योग सुचारू रूप से हुआ संचालित

 

 

 

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version