Israel Iran War: ईरान और इजरायल जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है. ईरान ने इजरायल के जासूस को फांसी दे दी है. बताया जा रहा है कि इजरायल का यह जासूस उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करता था. उसके आरोप साबित होने के बाद फांसी की सजा सुनाई गई. वहीं, ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतक की पहचान इस्माइल फिकरी के रूप में की गई है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस सप्ताह जासूसी के आरोप में 9 लोगों को पकड़ा है.
इजरायल का प्लान हुआ फेल
दरअसल, दावा किया गया है कि ईरान ने फशाफौयेह में मोसाद के दो एजेंटों की पहचान की है. इनके पास से बम बनाने का सामान और 200 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद होने के साथ ही 23 ड्रोन, लॉन्चर और कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी मिले हैं. दरअसल इजरायल ने ईरान में तबाही का प्लान बनाया था, लेकिन जासूसों के गिरफ्तार होने से उसका यह प्लान फेल हो गया.
इसे भी पढें:-बेडरूम की खिड़की पर गिरी मिसाइल, मुझे मारने की कोशिश…ईरान से जंग के बीच नेतन्याहू का बड़ा दावा


