हवाई हमले के बाद लेबनान में घुसी इजराइली आर्मी, हिजबुल्ला के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Lebanon War: इजराइल के पीएम नेतन्याहू सिर्फ नसरल्लाह की मौत पर रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी हालात में पीछे नहीं हटेंगे और हिजबुल्लाह पर इजराइल का हमला जारी रहेगा. इजराइल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह कर रहा है. एक तरफ लेबनान में इजरायली फाइटर जेट आसमान से मौत बरसा रहे हैं, दूसरी तरफ इजरायल, लेबनान के अंदर घुसकर हमला कर रहा है.

दरअसल, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हिजुबल्लाह को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है. यही वजह है हवाई हमलों के बाद अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इजरायली फौज ने ऐलान कर दिया है कि वो सीमित कार्रवाई करके हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह कर रही है. इजराइली सैनिकों के इस ऑपरेशन को नेतन्याहू सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है.

इजरायली फौज ने क्या कहा?

इजरायली फौज ने कहा है कि वो इंटेलिजेंस के आधार पर दक्षिणी लेबनान के अंदर हिजबुल्ला के ठिकानों पर ऑपरेशन कर रहे हैं. ये टारगेट बॉर्डर के नजदीक बसे गांवों के पास है और इजरायल के लिए खतरा बने हुए हैं. ग्राउंड ऑपरेशन में जहां इजरायली टैंक और जवान शामिल हैं तो वहीं उनको कवर देने के लिए एयरफोर्स के साथ-साथ ग्राउंड सपोर्ट भी दिया जा रहा है.

जिस एरिया में जवान घुस रहे हैं, वहां पहले एयर स्ट्राइक की जा रही है. लेबनान की मीडिया के मुताबिक, इजरायली आर्मी लेबनान में घुस चुकी है. भारी तादात में इजरायल के सैनिक और टैंक लेबनान की तरफ कूच कर रहे हैं.

अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कदम उठाने का हक है. इस बीच इजरायल ने कहा कि उसका ऑपरेशन टारगेट लेबनान में उन इलाकों को आजाद करवाना है, जो हिजबुल्ला के नियंत्रण में हैं. अमेरिका ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इजरायली आर्मी लेबनान के अंदर उन इलाकों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है, जो हिजबुल्ला के ठिकाने हैं और जहां पर हिजबुल्लाह ने घरों की आड़ में हथियार छिपा रखे हैं.

बता दें कि इजरायल ने लेबनान से लगने वाले नॉर्दन बॉर्डर पर अपने टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी है. इजरायली आर्मी के रिज़र्व सैनिकों की छुट्टियां कैंसिल करके उन्हें वापस बुला लिया गया है. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने लेबनान बॉर्डर का दौरा किया है और वहां पर तैनात इजरायली सैनिकों से मुलाकात की है और उनका हौसला बढ़ाया है. एक तरफ लेबनान में इजरायली फाइटर जेट का शोर सुनाई दे रहा है, दूसरी तरफ ग्राउंड लेवल पर भी हमला जारी है

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version