Israel Pakistan Relations : हाल ही में लंदन में हुए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल फेयर के दौरान पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वह एक शख्स के साथ बात कर रहा था. ऐसे में वीडियो के वायरल होते ही सवाल उठने लगा कि क्या पाकिस्तान इजरायल को मान्यता देने वाला है. प्राप्त जानकारी अनुसार पाकिस्तानी प्रतिनिधि इजरायल के पर्यटन अधिकारी के साथ बातचीत कर रहा था. इस दौरान अब इस मामले ने पाकिस्तान में तूल पकड़ लिया है. अब वर्तमान में हालात ऐसे हो गए है कि पाकिस्तान को सफाई देनी पड़ी है. बता दें कि इस मामले को लेकर पाकिस्तान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह मीटिंग सरकार की मंजूरी के बिना हुई और इस तरह की कोई अनुमति जारी नहीं की गई थी.
जानकारी देते हुए बता दें कि यह घटना वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में हुई, जो कि दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल ट्रेड फेयर में से एक है. कहा जाता है कि यहां हर साल 180 से ज्यादा देश अपने स्टॉल लगाते हैं. उसी समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के टूरिज्म कोऑर्डिनेटर सरदार यासिर इलियास खान को एक वीडियो में इजरायल के पर्यटन महानिदेशक माइकल इझाकोव से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए देखा गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
मीडिया का कहना है कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल को मान्यता देने वाले अब्राहम समझौते को फिर जिंदा कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ ही समय पहले ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा था कि कजाकिस्तान अब्राहम समझौते में शामिल होगा. ऐसे में इस समझौते में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें लग रही थीं. बता दें कि इस पर भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सफाई दी और कहा कि इसे अब्राहम अकॉर्ड्स या इजरायल को मान्यता देने की चर्चा से जोड़ना बिल्कुल गलत है. क्योंकि उसके पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ लगातार ट्रंप के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
सरदार यासिर इलियास खान ने जारी किया बयान
इतना ही नही बल्कि मामले पर सरदार यासिर इलियास खान ने भी बयान जारी किया और कहा कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि वह इजरायली प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं. ऐसे में उनका कहना है कि वे लंदन अपने खर्चे पर गए थे और उनके साथ 31 लोगों का पाकिस्तानी पर्यटन प्रतिनिधिमंडल था और ये भी कहा कि इजरायल के लोग अचानक पाकिस्तान पवेलियन पर आ गए और उन्होंने अपना परिचय नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें :- सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ”आत्मपरीक्षण नहीं करेंगे तो मिट्टी पलीद हो जाएंगे”

