हमास ने सौंपा एक और इजरायली बंधक का शव, अब तक 15 बंधकों के अवशेष लौटाए

Must Read

Israel: हमास ने गाजा में एक और इजरायली बंधक के शव को लौटाया है. इजरायली सेना ने इसकी पुष्टि की. हमास ने बंधक के शव को रेड क्रॉस को सौंप दिया. 10 अक्टूबर को युद्धविराम शुरू होने के बाद से 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटा दिए गए हैं. यह शव इजरायल को लौटाए जाने के बाद गाजा में 12 और शवों को अभी भी बरामद करके सौंपना बाकी है.

युद्धविराम की निगरानी के लिए एक बल की आवश्यकता

इससे पहले इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों को बताया कि इजरायल, तुर्की सैनिकों को उस अंतरराष्ट्रीय सेना में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने गाजा में इजरायल-हमास युद्ध में युद्धविराम समझौते की निगरानी के लिए प्रस्तावित किया है. इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा किए गए 20-सूत्रीय समझौते में युद्धविराम की निगरानी के लिए एक बल की आवश्यकता है लेकिन इसमें यह उल्लेख नहीं किया गया है कि कौन से देश सैनिक प्रदान करेंगे.

अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल विकसित करने के लिए करेगा काम

इसमें कहा गया है कि अमेरिका गाजा में तैनात करने के लिए अरब और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल विकसित करने के लिए काम करेगा. यह बल जांचे-परखे फलस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षित और सहायता प्रदान करेगा और जॉर्डन और मिस्र के साथ परामर्श करेगा. जिनके पास इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव है.

अभी भी चल रहा है युद्धविराम समझौते का पहला चरण

युद्धविराम समझौते का पहला चरण अभी भी चल रहा है और इसका ध्यान इजरायल द्वारा रखे गए फलस्तीनी शवों के बदले गाजा में बचे हुए मृत बंधकों की रिहाई पर केंद्रित है.

इसे भी पढ़ें. India Maritime Week-2025: 29 अक्टूबर मुंबई जाएंगे PM मोदी, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव को करेंगे संबोधित

 

Latest News

SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में 103 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरा विवरण

SBI SCO Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं,...

More Articles Like This