Israeli Prime Minister: हमास और इजरायल के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है. इस दौरान दोनों देशों की ओर से बंधक बनाए गए सैकड़ों लोगों को रिहा किया जा चुका है, लेकिन अभी इजरायल के कुछ लोग गाजा में कैद है, जिन्हें लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि गाजा में तीन बंधकों के जीवित होने पर संदेह है. हालांकि इससे पहले माना जा रहा था कि वो लोग जीवित है.
बंदियों के परिवार में दहशत का माहौल
बेंजामिन नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 24 बंधकों में से केवल 21 ही जीवित बचे हैं. इस खबर से गाजा में शेष बंदियों के परिवार दहशत में हैं.
इसे भी पढें:-फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर Meta की बड़ी कार्रवाई, 23,000 Facebook अकाउंट बैन